Israel Hamas War: इजरायल एक बार फिर जंग के मैदान में है और दुश्मनों को खत्म करने की कोशिश कर रहा है. हमास के हमले के बाद से ही इजरायल लगातार एयर स्ट्राइक कर रहा है. इजरायली फोर्सेस गाजा पट्टी पर कहर बरपा रहे हैं. हालांकि ये सब कुछ इजरायल के लिए कुछ भी नया नहीं है, इससे पहले भी इजरायल पर ऐसे कई हमले हुए हैं. दुनिया के ज्यादातर मुस्लिम देश इजरायल के कट्टर दुश्मन हैं, इजरायल इन दुश्मनों से चारों तरफ से घिरा हुआ है. इस सबके बावजूद वो हमेशा खुद को बचा लेता और दुश्मनों को अपनी ताकत से पीछे धकेलने का काम करता है. दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जो इजरायल को देश ही नहीं मानते हैं. 


पाकिस्तान ने भी नहीं दी मान्यता
जैसा कि हमने आपको बताया कि इजरायल ज्यादातर मुस्लिम देशों का दुश्मन है, ऐसे में ये तमाम देश अपने नागरिकों को भी इजरायल नहीं जाने देते हैं. साथ ही इन देशों ने इजरायल को देश मानने से ही इनकार कर दिया है. हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी इस लिस्ट में शामिल है. पाकिस्तान के लोग भी इजरायल नहीं जा सकते हैं. क्योंकि उन्हें ऐसा करने की मनाही है. वहीं बाकी ज्यादातर देश अरब से हैं, जो इजरायल से नफरत करते हैं. इनमें से ज्यादातर देशों में इजरायली नागरिकों की एंट्री बैन है. 


इजरायल के खिलाफ हैं ये देश
पहले उन देशों की बात करते हैं जो गैर अरब हैं, यानी इजरायल के पड़ोसी नहीं हैं. इनमें पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ईरान, इंडोनेशिया, ब्रूनेई, मालदीव, माली और नाइजर जैसे देश शामिल हैं. ये सभी इजरायल को देश नहीं मानते हैं. इनके अलावा करीब 15 देश ऐसे हैं, जो इजरायल के अस्तित्व को मानते ही नहीं हैं. ये सभी देश इजरायल के ही पड़ोसी हैं और इनमें से कई उस पर हमला भी कर चुके हैं. इनमें अल्जीरिया, इराक, कुवैत, जिबूती, कोमोरोस, लीबिया, कतर, ओमान, सोमालिया, यमन और सीरिया जैसे देश शामिल हैं. 


मुस्लिम देशों का कहना है कि इजरायल फलिस्तीन की जमीन पर कब्जा करके बनाया गया है. साथ ही इजरायल पर फलिस्तीनी लोगों के खिलाफ बर्बरता का आरोप भी लगता आया है. यही वजह है कि तमाम मुस्लिम देश इजरायल को एक दुश्मन की तरह देखते हैं. 


ये भी पढ़ें - G-20 के बाद अब दिल्ली में हो रहा है P-20, जानिए क्या है ये और क्या फिर सड़कों पर वैसा ही नजारा होगा?