दुनिया में भारत को सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश माना जाता है. आप दुनिया में कहीं भी चले जाएं, वहां आपको कम से कम एक भारतीय जरूर मिलेगा. भारतीय नागरिक आज अमेरिका,यूरोप समेत एशियाई देशों में मौजूद हैं. हालांकि दुनिया में ऐसे भी देश हैं, जहां एक भी भारतीय नहीं रहता है. जानिए इसके पीछे क्या कारण है. 


भारतीय नागरिक


विश्व के 195 देशों में से अधिकांश देशों में भारतीय रहते हैं. इसी तरह कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां एक भारतीय भी नहीं बसा हुआ है. जानाकरी के मुताबिक ऐसे कुल 5 देश हैं, जहां भारतीयों की जनसंख्या बिल्कुल जीरो है. हालांकि अगर वहां पर कोई भारतीय मौजूद है, तो वो राजनयिक के तौर पर मौजूद है.


वेटिकन सिटी


दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है. वेटिकन सिटी 0.44 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है. यहां रोमन कैथोलिक धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं. इस देश की जनसंख्या बहुत कम है, लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि यहां कोई भारतीय नहीं रहता है.


सैन मैरिनो


सैन मैरिनो एक गणराज्य है. इस देश की जनसंख्या 3 लाख 35 हजार 620 है. लेकिन बता दें कि इस छोटी सी आबादी में एक भी भारतीय नहीं रहता है. यहां आपको भारतीयों के नाम पर सिर्फ पर्यटक ही दिखेंगे.


बुल्गारिया


बुल्गारिया दक्षिण पूर्व यूरोप में स्थित है. यहां की जनसंख्या 2019 की जनगणना के अनुसार 69,51,482 है. यहां रहने वाले अधिकतर लोग ईसाई धर्म का पालन करते हैं. भारतीय राजनयिक अधिकारियों के अलावा कोई भी भारतीय इस देश में नहीं रहता है. हालांकि कुछ भारतीय पर्यटक के तौर पर जाते हैं. 


तुवालु (एलिस द्वीप समूह)


तुवालु को विश्व में एलिस आईलैंड्स कहा जाता है. यह देश ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्व में प्रशांत महासागर में स्थित है. इस देश में लगभग 12 हजार लोग रहते हैं. द्वीप पर केवल 8 किमी की सड़क है. 1978 में आज़ाद हुए इस देश में आज तक कोई भी भारतीय नहीं बसा है.


पाकिस्तान


अब बात भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की करते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और आर्थिक और राजनीतिक स्थितियों के कारण कोई भी भारतीय यहां नहीं बसता है. भारतीय नागरिक पाकिस्तान के नाम से ही दूरी बना लेते हैं. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में भारतीय सिर्फ राजनयिक अधिकारी और कैदी हैं. 


 


ये भी पढ़ें: Toilet Facility in Space: कौन था वो शख्स जिसने सबसे पहली बार स्पेस में किया था पेशाब, क्या स्पेस में होती है टॉयलेट की सुविधा?