Pakistan Army: भारत और पाकिस्तान एक साथ आजाद हुए थे. दोनों देशों की आजादी के करीब 75 साल बाद भारत कई मायनों में पाकिस्तान से काफी आगे है. हालांकि, भारत और पाकिस्तान में कई व्यवस्थाएं ऐसी हैं, जो एक जैसी हैं. पाकिस्तान में भारत की तरह ही पुलिस व्यवस्था है और वहां भी भारत की तरह पद होते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं पाकिस्तानी सेना का क्या हाल है और वहां की व्यवस्था भारत से कितनी अलग है.


आपने भारत और पाकिस्तान की ताकत को लेकर कई जानकारी पढ़ी होंगी, लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि पाकिस्तान की सेना में किस तरह के पद होते हैं और क्या वे भारत से अलग हैं. जिस तरह भारत में सेना में लेफ्टिनेंट आदि पद होते हैं, वैसे पाकिस्तान में क्या होते हैं. तो जानते हैं पाकिस्तानी सेना के पदानुक्रम से जुड़ी खास बातें...


पाकिस्तानी सेना में क्या है पदानुक्रम?


ऑफिसर रैंक्स:-


फील्ड मार्शल
जनरल
लेफ्टिनेंट जनरल
मेजर जनरल
ब्रिगेडियर
कर्नल
लेफ्टिनेंट कर्नल
मेजर
कैप्टन
लेफ्टिनेंट
सेकेंड लेफ्टिनेंट


अन्य रैंक
सुबेदार मेजर (रिसालदार मेजर)
सुबेदार (रिसालदार)
नाइब सुबेदार (नाइब रिसालदार)
हवालदार
नाइक
लांस नाइक


पुलिस में कैसी है व्यवस्था?


वहीं अगर पाकिस्तानी पुलिस की बात करें तो पुलिस के रैंक और पद भी भारत की तरह ही हैं. वहां भी कांस्टेबल से रैंक शुरू होती हैं और पुलिसकर्मियों को उर्दू नामों की जगह कॉस्टेबल आदि पदों से बुलाया जाता है. लाहौर पुलिस के अनुसार वहां इस तरह के पद हैं...


कांस्टेबल
हेड कांस्टेबल
एएसआई
सब इंस्पेक्टर
इंस्पेक्टर
डीएसपी
एएसपी
एसपी
एआईजी
डीजी
डीआईजी


ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे महंगा फल, जिसकी कीमत 30 लाख रुपये से ज्यादा है