भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में सेना का दखल सबसे ज्यादा रहता है. वहां कई बार सेना ने तख्तापलट भी किया है. हालांकि, युद्ध के मोर्चे पर पाकिस्तान की सेना को हर बार भारत से मुंह की ही खानी पड़ती है. चलिए आज इस आर्टिकल में जानते हैं कि पाकिस्तान की सेना में हर सैनिक को एक दिन में खाने को क्या-क्या दिया जाता है.


पाकिस्तान में कितने सैनिक हैं


पाकिस्तान की सेना दुनिया में एक प्रमुख सैन्य बल है. इस सेना में सक्रिय और रिजर्व दोनों मिलाकर सैनिकों की एक बड़ी संख्या हो जाती है. अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान की सेना में लगभग 6 लाख सक्रिय सैनिक हैं और लगभग 5 लाख रिजर्व सैनिक हैं.


पाकिस्तान की सेना की बात करें तो भारत की तरह यहां की सेना को भी मुख्य रूप से तीन शाखाओं में बांटा गया है. आर्मी, वायु सेना और नौसेना. इसमें से आर्मी सबसे बड़ी है, जिसमें इन्फैंट्री, आर्टिलरी और आर्मर्ड कोर शामिल है.


सैनिकों को खाने में क्या दिया जाता है


पाकिस्तान की सेना में हर सैनिक को तय मात्रा में खाना दिया जाता है. इसमें प्रति सैनिक के हिसाब से फूड की क्वांटिटी तय होती है. एक सैनिक की बात करें, उसे दिन का 670 ग्राम आटा, 30 ग्राम चावल, 101 ग्राम दाल, 100 ग्राम घी या कुकिंग ऑयल, 70 ग्राम शुगर, 248 ग्राम दूध, 198 ग्राम सब्जियां, 56 ग्राम प्याज, 113 ग्राम आलू, 52 ग्राम मीट, 60 ग्राम बीफ, 43 ग्राम चिकन, 5 ग्राम अंडा और 226 ग्राम नॉन सिट्रस फल दिया जाता है.


ये भी पढ़ें: हैदराबाद में उड़ गए पटाखों की दुकान के चीथड़े, जानें ऐसी दुकानों को लेकर क्या होते हैं नियम


पाकिस्तान की सेना को सैलरी क्या मिलती है
 
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान में सबसे जूनियर सिपाहियों की सैलरी लगभग 11 हजार 720 पाकिस्तानी रुपये से 23 हजार 120 पाकिस्तानी रुपये तक है. जबकि, बीपीएस 22 के जवानों की बात करें तो उनको इस कैटेगरी में सबसे अधिक सैलरी मिलती है. इन सैनिकों को 82 हजार 320 पाकिस्तानी रुपये से लेकर 1 लाख 64 हजार 560 पाकिस्तानी रुपये तक सैलरी मिलती है.


ये भी पढ़ें: दुनिया के इन देशों में मिलिट्री से डरती है सरकार, कभी भी हो जाता है तख्तापलट