Pakistan Bus Fare: पाकिस्तान में कितना है बस का किराया? सिर्फ 350 किलोमीटर जाने के लग जाते हैं इतने ज्यादा पैसे
Pakistan Bus Fare: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से अगर आपको लाहौर जाना है तो उसके लिए कम से कम 1800 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
Pakistan Bus Fare: पाकिस्तान इस वक्त आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. कर्ज के तले दबे पाकिस्तान में इस वक्त महंगाई चरम पर है. लोगों के लिए आटा, दाल, तेल खरीदना मुश्किल हो रहा है. इसके साथ ही वहां लगने वाला बस का किराया भी भारत के मुकाबले कहीं ज्यादा है. चलिए बताते हैं कि अगर आपको पाकिस्तान में लाहौर से इस्लामाबाद जाना है तो कितना किराया लगेगा. इन दोनों जगहों के बीच की दूरी की बात करें तो ये लगभग 378.5 किलोमीटर है.
कितना लगता है किराया
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से अगर आपको लाहौर जाना है तो उसके लिए कम से कम 1800 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. पाकिस्तान की बस बुक करने वाली वेबसाइट Bookme में जब हमने लाहौर से इस्लामाबाद के लिए टिकट बुक करनी चाही तो उसमें 1821 पाकिस्तानी रुपये किराया दिखा रहा था. जबकि अगर आप भारत में इतनी दूरी के लिए बस की कोई टिकट बुक करें तो वह इससे बहुत कम कीमत में हो जाएगी.
ट्रेन से जाने के लिए कितना लगेगा किराया
वहीं अगर आप पाकिस्तान में ट्रेन से इस्लामाबाद से लाहौर जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 400 से 800 पाकिस्तानी रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. आपको बता दें, पाकिस्तान में ट्रेन टिकट बुकिंग वेबसाइट Train buzz के मुताबिक, स्लामाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में इकोनॉमी क्लास का टिकट 390 रुपये है. जबकि, इसी ट्रेन में एसी लोअर का किराया 720 और बिजनेस एसी का किराया 840 रुपये है. वहीं अगर भारत की बात करें तो इतने किराये में आप ट्रेन से दिल्ली से जम्मू तक पहुंच जाएंगे. आपको बता दें दिल्ली से जम्मू की दूरी लगभग 600 किलोमीटर है.
क्या कहती है रिपोर्ट
फाइनेंशियल एक्सपर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की तुलना में पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका का किराया काफी ज्यादा है. भारत की बात करें तो यहां औसत यात्री किराया लगभग 22.8 पैसा/किमी है, जबकि पाकिस्तान में यह किराया लगभग 48 पैसा/किमी है. ये भारत के मुकाबले 110% अधिक है. जबकि, गैर-एसी रिजर्वेशन में, भारत में औसत यात्री किराया लगभग 39.5 पैसा/किमी है. वहीं पाकिस्तान में यह लगभग 48 पैसा/किमी है. जो भारत के मुकाबले 22% अधिक है.
ये भी पढ़ें; पहला या तीसरा? जब गाड़ी पार्क करनी है तो उसमें कौन सा गियर लगाकर छोड़ना चाहिए?