भारत में होते हैं IAS और IPS...तो पाकिस्तान में क्या?
ये परीक्षा कितनी कठिन होती है, ये आपको इससे पता चल जाएगा कि साल 2019 में पाकिस्तान में इस परीक्षा में कुल 14,521 उम्मीदवारों ने भाग लिया. जबकि इसमें सफलता सिर्फ 214 को मिली.
![भारत में होते हैं IAS और IPS...तो पाकिस्तान में क्या? Pakistan CSS exam IAS and IPS in India so which officers are there in Pakistan भारत में होते हैं IAS और IPS...तो पाकिस्तान में क्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/18/42195aa80b5577255475ff10f2c019821718731368344617_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत में जब सबसे बड़े सरकारी अधिकारियों की बात आती है तो उसमें IAS और IPS का नाम आता है. इनका सलेक्शन यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा से होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूपीएससी की तर्ज पर पाकिस्तान में क्या है और वहां IAS, IPS की जगह कौन से अधिकारी होते हैं. चलिए आपको इसके बारे में सब कुछ बताते हैं.
पाकिस्तान में कैसे बनते हैं IAS और IPS
भारत की तरह पाकिस्तान में भी सिविल सर्विस की परीक्षा होती है. यहां इसे सर्विस ऑफ पाकिस्तान के नाम से जानते हैं. इसे शॉर्ट फॉर्म में सीएसएस कहते हैं. इस परीक्षा को पास करने के बाद पाकिस्तान में जो पद दिया जाता है उसे PAS यानि पाकिस्तान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (Pakistan Administrative Service) कहा जाता है. यही पद 1 जून 2012 से पहले पाकिस्तान में District Management Group यानी DMG के नाम से जाना जाता था.
कहां होती है इनकी नियुक्ति
आपको बता दें, पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा यानि PAS पद पाने के बाद ऑफिसर्स को उनके करियर के दौरान पाकिस्तान में विभिन्न विभागों के कामों का जिम्मा सौंपा जाता है. आज के समय में पाकिस्तान के सभी हाई प्रोफाइल पद पर पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा से संबंधित अधिकारी ही मिलेंगे.
चाहे वो फेडरल सेक्रेटरीज का पद हो या द प्रोविंशियल चीफ सेक्रेटरी का. इसके अलावा पाकिस्तान के टॉप ऑर्गनाइजेशन्स जैसे नेशनल हाईवे ऑथोरिटी, स्टेट लाइफ इंश्योरेंस कोर्पोरेशन के चेयरमेन और ट्रेडिंग कोर्पोरेशन ऑफ पाकिस्तान के चीफ के पद पर भी पीएएस ही होते हैं.
कैसे होती है सीएसएस परीक्षा
पाकिस्तान में भी यूपीएससी की तरह सीएसएस की परीक्षा होती है. यहां हर साल ये परीक्षा होती है. इस परीक्षा का संघीय लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है. इस परीक्षा में 21 साल 30 साल के युवा भाग ले सकते हैं. इस परीक्षा को एक उम्मीदवार केवल तीन बार ही दे सकता है. सीएसएस के लिए पहले लिखित परीक्षा होती है और फिर इंटरव्यू राउंड होता है. लिखित परीक्षा 1200 अंकों का होता है, इसे पास करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 600 अंक लाने होते हैं. ये परीक्षा कितनी कठिन होती है, ये आपको इससे पता चल जाएगा कि साल 2019 में पाकिस्तान में इस परीक्षा में कुल 14,521 उम्मीदवारों ने भाग लिया. जबकि इसमें सफलता सिर्फ 214 को मिली.
ये भी पढ़ें: यूरिन से लेकर मगरमच्छ के मल और पसीने से किए जाने वाले ब्यूटी ट्रीटमेंट, खूबसूरत दिखने के लिए ये भी करती थी महिलाएं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)