भारत के नोट का सबकुछ पता है, क्या आप जानते हैं पाकिस्तान के नोट पर क्या लिखा होता है?
पाकिस्तान और भारत के नोट काफी मिलते जुलते हैं. अगर आपने कभी पाकिस्तान का नोट नहीं देखा है तो आपको बताते हैं कि पाकिस्तान के नोट कैसे होते हैं और उन पर क्या लिखा होता है.
भारत और पाकिस्तान एक साथ आजाद हुए. पड़ोसी मुल्क होने की वजह से लोग पाकिस्तान में काफी दिलचस्पी रखते हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर पाकिस्तान में लोग कैसे रहते हैं, वहां का जीवन कैसा है. हम आपको भारत और पाकिस्तान के बारे में बताते रहते हैं कि भारत और पाकिस्तान कितना अलग है. ऐसे में आज बात करते हैं पाकिस्तान के नोट की. भारतीय करेंसी के नोट के बारे में तो आप बहुत जानते हैं, मगर आज हम आपको बताएंगे कि पाकिस्तान के नोट कैसे होते हैं और उन नोट पर क्या लिखा होता है. इसके बाद आप समझ पाएंगे कि पाकिस्तान का नोट भारत से कितना अलग है?
कैसा है पाकिस्तान का नोट?
गांधी की नहीं होती है तस्वीर- पाकिस्तान के नोटों की सबसे अहम बात ये है कि वहां के नोच में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी होती है. आजादी के कुछ दिन तक यहां नोट छापने की व्यवस्था नहीं थी और पाकिस्तान के नोट के लिए भारत ने काफी मदद की थी.
पाकिस्तान में नोट छापने का काम तो काफी बाद में शुरु हुआ था, क्योंकि 1948 में तो यहां स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान का गठन हुआ था. जैसे भारत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया है. बता दें कि पहले तो पाकिस्तान में 5, 10, 100 रुपये के नोट छापे गए थे. इसके बाद 2005 में वहां 20 रुपये का नोट भी छापा गया है.
कितने कितने रुपये के हैं नोट- पाकिस्तान के स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, पाकिस्तान में अभी 5000 रुपये तक के नोट है. पाकिस्तान में छोटे नोट के अलावा अभी 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये, 1000 रुपये और 5000 रुपये का नोट भी है.
नोट पर क्या लिखा होता है- पाकिस्तान के नोटों में भी भारत के नोटों की तरह सुरक्षा फीचर्स का ध्यान रखा गया है. पाकिस्तान के नोटों पर भी भारत की तरह स्टेट बैंक आदि के बारे में लिखा होता है. अगर भाषा की बात करें तो वहां अंग्रेजी और उर्दू में नोट पर जानकारी लिखी होती है.
इन नोट पर भी छिपे हुए कई फीचर्स होते हैं, जिससे असली नोट की पहचान की जा सकती है. इनमें वाटरमार्क, सिक्योरिटी थ्रेड आदि होते है. वहीं, नोट के पिछले हिस्से में भारत की तरह ही पाकिस्तान के किसी एतिहासिक स्थान की फोटो लगी होती है. साथ ही रिजर्व बैंक के गवर्नर के साइन भी इस पर होते हैं.
भारत के सामने पाकिस्तानी करेंसी की वैल्यू
अगर भारत और पाकिस्तान की करेंसी की तुलना करें तो पाकिस्तान काफी पीछे है. बता दें कि भारत के एक रुपया पाकिस्तान के 2.74 रुपये (17 नवंबर के डेटा के अनुसार) के बराबर है.
यह भी पढ़ें- G-20 Summit: प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में जो ये हथोड़ा है, क्या है इसकी कहानी?