पाकिस्तान अभी महंगाई की मार से परेशान है और पाकिस्तान में हर कोई हर चीज के बढ़ते दामों की मार झेल रहा है, जिसमें बिजली के रेट भी शामिल है. दरअसल, पाकिस्तान में बिजली के रेट इस हद तक बढ़ गए हैं कि उनका बिजली का बिल पूरी आमदनी के बराबर होने लगा है. ऐसे में कई लोग बिजली चोरी करने पर भी मजबूर हो रहे हैं और बिजली के खर्चे में आमदनी से ज्यादा पैसे खर्च हो रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आखिर पाकिस्तान में बिजली के रेट कितने हैं और वहां किस तरह से लोग बिजली की चोरी करते हैं.   


डीडब्ल्यू की एक रिपोर्ट में एक पाकिस्तानी शख्स से बात की गई है और उसने बताया है कि उसकी महीने की आमदनी करीब 20 हजार रुपये है और उसका बिजली का बिल 18 हजार रुपये आया है. ऐसे में वो किस तरह से अपना घरखर्च मैनेज कर पाएंगे. ऐसे में वे अब बिजली की चोरी करने पर मजबूर हो रहे हैं और जिस तरह भारत में लोग कटिया या किसी तार के जरिए बिजली चोरी करते हैं, वैसे ही पाकिस्तान के लोग अब सरकारी बिजली चोरी कर रहे हैं. वहीं, बिजली कंपनियां भी ज्यादा चोरी होने की वजह से इसे रोकने की कोशिश कर रही हैं.


कितने हैं बिजली के रेट?


हाल ही में एक खबर आई थी, जिसके हिसाब से पाकिस्तान की नेशनल इलेक्ट्रिक पावर रेग्युलेटरी अथॉरिटी ने बिजली के रेट प्रति यूनिट के हिसाब से 3.28 रुपये बढ़ाने का फैसला किया था. पाकिस्तान की इस अथॉरिटी ने बढ़ते वित्तीय बोझ को कम करने के लिए ये कदम उठाया था. ये बढ़ी हुई कीमतें अक्टूबर से लागू हो गई हैं.


अगर पाकिस्तान में बिजली के प्रति यूनिट रेट की बात करें तो यहां भी यूनिट स्लॉट के हिसाब से रेट हैं. जैसे अगर 100 यूनिट से कम बिजली खर्च करेंगे तो कम रेट और जितने ज्यादा यूनिट खर्च करेंगे तो उस हिसाब से ज्यादा रेट पैसे खर्च करने होंगे. वैसे रिपोर्ट के हिसाब से देखें तो पाकिस्तान में प्रति यूनिट बिजली का खर्च 50 रुपये यूनिट तक है. 


सरकार ने पिछले कुछ महीनों में बिजली के रेट काफी ज्यादा बढ़ा दिए हैं. कुछ महीनों में बिजली 20 रुपये प्रति यूनिट तक महंगी हो गई है. पहले ये रेट 35-38 रुपये प्रति यूनिट थी, जो अब 50 तक पहुंच गई है. हालांकि, ये रेट सबसे ज्यादा स्लॉट पर है, जो 700 यूनिट है. 


कैसे बिजली चोरी कर रहे हैं लोग?


जिस तरह भारत में मेन लाइन में एक तार डालकर बिजली की चोरी की जाती है, उसी तरह से पाकिस्तान में भी बिजली चोरी की जा रही है. पाकिस्तान में भी लोग घरों से एक तार मेन लाइन पर डालकर चोरी करते हैं. भारत में कुछ जगहों पर इसे कटिया कहते हैं, लेकिन पाकिस्तान में इसे कुंडा कहते हैं. बिजली चोरी करने के इस तरीके को यहां कुंडा फंसाना भी कहा जाता है. 


ये भी पढ़ें- White Hydrogen: वैज्ञानिकों को मिला 'नेचुरल गोल्ड' का बड़ा भंडार, जानें क्या होता है व्हाइट हाइड्रोजन