पाकिस्तान में सोने का रेट कितना है? सिर्फ एक तोला खरीदने के लिए भी चाहिए इतने रुपये
पाकिस्तान भी इन दिनों महंगाई की मार झेल रहा है और वहां भी कई सामानों के रेट लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब भारत की तरह पाकिस्तान में सोने के रेट काफी ज्यादा हो गए हैं.
पाकिस्तान में भी महंगाई अहम दिक्कतों में से एक है. सोने से लेकर खाने पीने की चीजों के भाव आसमान में हैं. सोना तो अभी तक के सबसे महंगे दौर से गुजर रहा है. वैसे तो सोना भारत में भी काफी महंगा है, लेकिन पाकिस्तान में सोने के रेट तो भारत से भी काफी ज्यादा है. भारत और पाकिस्तान एक साथ आजाद हुए थे, लेकिन कई मायनों में पाकिस्तान की हालात काफी ज्यादा खराब है, जिसमें महंगाई भी शामिल हैं. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि वहां सोने के रेट क्या है तो आपको इस खबर में इसकी जानकारी मिल जाएगी.
पाकिस्तान में क्या हैं सोने के भाव?
पहले तो आपको बता दें कि पाकिस्तान में सोने के रेट दो तरीके से जारी किए जाते हैं. पाकिस्तान में एक तो प्रति ग्राम के हिसाब से और एक तोला के हिसाब से भाव जारी किए जाते हैं. इसके अलावा चांदी के रेट भी इसी तरह जारी किए जाते हैं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अभी पाकिस्तान में सोने के रेट सबसे ज्यादा हैं और इस रेट को ऑल टाइम हाई माना जा रहा है. जियो टीवी की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में एक तोला के रेट 1,64,150 प्रति तोला है. पाकिस्तान में हाल ही में प्रति तोला 250 रुपये और प्रति 10 ग्राम 214 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
अब पाकिस्तान में सोने के रेट 164,150 रुपये प्रति तोला और 140,732 प्रति 10 ग्राम हो गया है. यह रेट ऑल पाकिस्तान सर्राफा जेम्स और ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी किए गए है. वहीं, भारत में सोने की रेट की बात करें तो अभी भाव 54,305 प्रति 10 ग्राम हैं जबकि चांदी का रेट 67,365 रुपये प्रति किलो है. आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि पाकिस्तान में भारत से कितने ज्यादा रेट हैं. पाकिस्तान में भारत से करीब 3 गुना ज्यादा दाम पर सोना बिक रहा है. हालांकि, ये रेट पाकिस्तानी करेंसी के हिसाब से है और पाकिस्तान की करेंसी की वैल्यू भारतीय मुद्रा के सामने काफी कम है.
तोला और ग्राम में क्या फर्क?
भारत में 10 ग्राम सोने को एक तोला माना जाता है और 10 ग्राम सोने के रेट को ही एक तोला सोना माना जाता है. लेकिन, पाकिस्तान में प्रति ग्राम हिसाब से एक तोला में वजन 10 ग्राम से ज्यादा होता है, जिस वजह से एक तोला की रेट 10 ग्राम से काफी ज्यादा है. वहीं, पाकिस्तान में एक तोला करीब 12 ग्राम का होता है, जो 11.66 ग्राम होता है.
यह भी पढ़ें- क्या आप भी इतने दिन गलत तरीके से नहा रहे थे? आज जान लीजिए वैसे नहाने का सही तरीका है क्या...