सरकारी योजनाएं भारत में ही नहीं, पाकिस्तान में भी सवालों के घेरे में आती हैं- शादी से जुड़ी इस योजना के बारे में जानिए
Pakistan Schemes For Marriage: भारत की तरह पाकिस्तान में भी कई योजनाओं को लेकर सवाल खड़े होते हैं. इन दिनों महिलाओं के लिए लाई गई एक योजना को लेकर पाकिस्तान में स्वत खड़े हो गए हैं. चलिए बताते हैं.
Pakistan Schemes For Marriage: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजना चलाती है. सरकार की योजना का लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिलता है. भारत सरकार ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग-अलग देश की सरकारें भी अपने-अपने देश नागरिकों के लिए बहुत सी हितकारी योजनाएं चलाती हैं. भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी अपने देश के लोगों के लिए कई योजनाएं चलाता है.
जैसे आपने भारत में देखा होता है. कई योजनाओं को लेकर कई बार विवाद खड़ा हो जाता है. इस तरह पाकिस्तान भी इस बात से अछूता नहीं है. पाकिस्तान में भी कई योजनाओं को लेकर सवाल खड़े होते हैं. इन दिनों महिलाओं के लिए लाई गई एक योजना को लेकर पाकिस्तान में सवाल खड़े हो गए हैं. चलिए बताते हैं. इस बारे में पूरी जानकारी.
पाकिस्तान में शादी की इस योजना को लेकर उठे सवाल
भारत की तरह पाकिस्तान में भी सरकार अपने नागिरकों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है. ऐसी ही एक योजना है 'धी रानी योजना' जो महिलाओं के लिए चलाई जा रही है. इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को शादी के लिए सहायता देती है. धी रानी योजना के तहत पाकिस्तान सरकार लड़कियों को महिलाओं को शादी के दौरान घर गृहस्थी का सामान देती है और इसके साथ ही उन्हें कैश भी उपहार दिया जाता है. हाल ही में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत धीरानी योजना के तहत 51 जोड़ों की शादी करवाई गई थी.
यह भी पढ़ें: नौसैनिक युद्धपोतों से जुड़ी ये खास बातें, बिल्कुल भी नहीं जानते होंगे आप
जिसमें पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज भी शामिल हुई थी. मरियम नवाज की ओर से सभी दुल्हनों को उपहार के तौर पर 100,000 रुपयों का ग्रीटिंग कार्ड और साथ ही 26,000 रुपये का सामान दिया गया था. जिसमें एक डबल बेड, गद्दा, ग्लास, डिनर सेट, खाना पकाने के बर्तन जैसी और भी चीजें थीं. लेकिन अब इस योजना को लेकर पाकिस्तान में सवाल उठ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भारत के तो इस राज्य के पास सबसे ज्यादा सोना, जानिए दुनिया में किस देश के पास है सोने का भंडार
पाकिस्तान में भी देहज पर है पाबंदी
जिस तरह भारत में दहेज लेने और दहेज देने पर पाबंदी है. इस तरह पाकिस्तान में भी दहेज लेना और देना एक अपराध है. धी रानी योजना के तहत करवाई गई शादी में मरियम नवाज की ओर से दुल्हनों को दिए गए उपहार और कैश को लेकर पाकिस्तान में बहुत से लोग मरियम नवाज की ओर सरकार की आलोचना कर रहे हैं. लोगों का मरियम नवाज पर आरोप है कि वह खुले तौर पर दहेज को बढ़ावा दे रही है. हालांकि सरकार का कहना है कि वह दहेज को बढ़ावा नहीं दे रही बल्कि जरूरतमंद लोगों को उपहार दे रही है और उनकी सहायता कर रही है.
यह भी पढ़ें: ठंड में बुखार लगने पर क्या आप भी नहाते? जानिए इसको लेकर क्या कहता है साइंस