पाकिस्तान के पास है ये घातक फाइटर जेट, जानिए कितनी है इसकी शक्ति
Pakistan Fighter Jet: पाकिस्तान के पास जो सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान है वह है F16. ये फाइटर जेट पाकिस्तान को अमेरिका ने दिया है. यह फाइटर जेट काफी शक्तिशाली है.
भारत और पाकिस्तान के संबंधों का इतिहास काफी पुराना रहा है. 1947 के विभाजन के बाद से ही दोनों ही देशों के बीच रिश्ते कुछ ज्यादा अच्छे नहीं रहे हैं. दोनों ही देश एक दूसरे को अपना दुश्मन मानते है. इसी के चलते अपनी-अपनी मिलिट्री पाॅवर में इजाफा करते रहते है. मिलिट्री शक्ति की बात करें तो भारत पाकिस्तान से काफी आगे हैं. लेकिन वही लड़ाकू विमान की बात आती है तो यहां मामला बराबरी का नजर आता है. पाकिस्तान के पास भी आधुनिक फाइटर जेट है. जो भारत के राफेल लड़ाकू विमान के जितने ही शक्तिशाली हैं. आइए जानते हैं पाकिस्तान के पास सबसे खतरनाक फाइटर जेट कौन सा है और कितनी है उनकी क्षमता.
F16 पाकिस्तान का सबसे घातक फाइटर जेट
पाकिस्तान के पास जो सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान है वह है F16. ये फाइटर जेट पाकिस्तान को अमेरिका ने दिया है. यह फाइटर जेट काफी शक्तिशाली है. F16 फाइटिंग फाल्कन एक सिंगल इंजन मल्टी रोल फाइटर जेट है. इसे अमेरिका की वायु सेना ने बनाया है. यह एयर सुपीरियरिटी ऑल वेदर मल्टी रोल फाइटर जेट के तौर पर बनाया गया था. यानी कि हर मौसम में हर तरीके से यह कारगर है. आपको बता देें अमेरिकी वायु सेना खुद F16 का इस्तेमाल नहीं करती है. सिर्फ दूसरे देशों को देने के लिए इसका निर्माण किया जाता है.
इन सुविधाओं से है लैस
F16 लड़ाकू विमान के वजन की बात की जाए तो 9207 किलोग्राम है. इसकी हिटिंग रेंज 4220 किलोमीटर बताई जाती है. यह फाइटर जेट एडवांस एयरोडायनेमिक्स और एवियॉनिक्स की सुविधा के लैस है. एक F16 फाइटर जेट की कीमत एक करोड़ 40 लाख से लेकर 1 करोड़ 88 लाख डॉलर के बीच है. F16 फाइटर जेट कई तरह की दूसरी मिसाइलों, रॉकेट और बम की काफी दूर तक की रेंज के साथ उड़ान भर सकता है. भारतीय वायु सेवा के पास भी कुछ बेहद शक्तिशाली फाइटर जेट है. जिन में राफेल, सुखोई, मिराज, एमआईजी 29 और तेजस जैसे फाइटर जेट शामिल है
यह भी पढ़ें: 500 करोड़ के घोटाले से लेकर सिखों की आस्था को चोट पहुंचाने तक, इन विवादों से जुड़ा विवेक बिंद्रा का नाम