जिस तरह भारत में पाकिस्तान का कंटेंट देखा जाता है, वैसे ही पाकिस्तान में भारत के कंटेंट को देखा जाता है. वहां भी इंटरनेट का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है. पाकिस्तान में भी अब काफी लोग इंटरनेट वाले फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. भारत में बड़ी संख्या में लोग हर राज एक जीबी तक इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल करते हैं और अब इंटरनेट लोगों की आदत में शामिल हो रहा है. भारत में इंटरनेट की रेट भी अब पहले से कम हो गई है, जिसके बाद से इसका इस्तेमाल बढ़ रहा है.


लेकिन, कभी आपने सोचा है कि पाकिस्तान में इंटरनेट के रेट क्या होंगे. क्या जिस तरह से अन्य चीजों के काफी ज्यादा दाम हैं, वैसे ही इंटरनेट के भी काफी ज्यादा दाम हैं या फिर वहां इंटरनेट भारत से सस्ता है. तो आज जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब और बताते हैं कि पाकिस्तान में इंटरनेट कितना महंगा है?


पाकिस्तान में कौन-कौन सी कंपनियां हैं?


भारत में एयरटेल, जियो, वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियां अपनी सर्विस देती हैं. वैसे ही पाकिस्तान में Jazz, Telenor, Zong, Ufone, SCOM आदि कंपनियां हैं. 


पाकिस्तान में कितनी है 1 जीबी नेट की कीमत?


पहले आपको बताते हैं कि भारत में एक जीबी नेट की कीमत करीब 14 रुपये है. वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स की रिपोर्ट के हिसाब से पाकिस्तान में एक जीबी नेट की कोस्ट करीब 0.36 डॉलर है और भारत के हिसाब से ये कोस्ट करीब 30 रुपये  है. हालांकि महीने और सालभर का रिचार्ज करवाने पर ये कोस्ट कम हो सकती है. 


कितने का होता है रिचार्ज?


अगर Jazz के रिचार्ज की बात करें तो उसके Aala ऑफर में 80 जीबी डेटा, 2000 अदर नेटवर्क मिनट, 2000 एसएमस मिलते हैं, जिसकी कोस्ट 1305 रुपये (पाकिस्तानी रुपये) है. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पाकिस्तान में भारत से कितना महंगा इंटरनेट है.  


ये भी पढ़ें- जिस भारत मंडपम में हुआ जी-20 समिट, अब उसका क्या होगा? जानें कौन कर सकता है बुक