पाकिस्तान की सबसे लग्जरी ट्रेन ग्रीन लाइन एक्सप्रेस, जानें क्या है इसकी खासियत, कितना है किराया
Pakistan Luxury Train: पाकिस्तान की सबसे लग्जरी ट्रेन ग्रीन लाइन एक्सप्रेस. क्या है इसकी खासियतें और कितना है इसका किराया. चलिए बताते हैं पूरी जानकारी.

Pakistan Luxury Train: भारतीय रेलवे दुनिया के चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है . भारत में रोजाना 13,000 से भी ज्यादा यात्री ट्रेन चलती हैं. वहीं भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की बात की जाए तो पाकिस्तान का रेलवे सिस्टम आज भी काफी पीछे है. ट्रेनों की बात की जाए तो पाकिस्तान में महज 228 ट्रेनें संचालित की जाती है. यानी भारत से तुलना करें तो पाकिस्तान आसपास कहीं नहीं ठहरता.
भारत में एक से बढ़कर एक लग्जरी ट्रेन है. जिनका किराया कई लाखों में है. वहीं पाकिस्तान में ऐसी गिनी चुनी ट्रेनें ही हैं. और उनमें भी सुविधा भारत की ट्रेनों के मुकाबले बेहद कम है. चलिए आपको बताते हैं. पाकिस्तान की सबसे लग्जरी ट्रेन ग्रीन लाइन एक्सप्रेस के बारे में जानें क्या है इसकी खासियत. और कितना है किराया.
पाकिस्तान की सबसे लग्जरी ट्रेन
दुनिया भर में एक से बढ़कर एक लग्जरी ट्रेन चलती है. इनकी खासियतें देखकर आप का मुंह खुल का खुला रह जाएगा. भारत की महाराजा एक्सप्रेस और पैलेस ऑन व्हील्स की बात की जाए तो इनमें भी ऐसी सुविधाएं मिलती है. जैसे किसी फाइव स्टार होटल में मिलती हों. इन ट्रेनों के किराए की बात की जाए तो वह किसी लग्जरी होटल के एक दिन के किराए के बराबर है. भारत की तरह पाकिस्तान में भी एक लग्जरी ट्रेन है. जिसका नाम है ग्रीन लाइन एक्सप्रेस.
यह ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस से तो नहीं लेकिन कुछ कुछ वंदे भारत एक्सप्रेस से जरूर मिलती है. यह ट्रेन कराची से इस्लामाबाद के बीच चलती है. इसकी शुरुआत 15 में 2015 को इस्लामाबाद से की गई थी पाकिस्तान में इस ट्रेन को चलता फिरता जहाज कहा जाता है इसे पाकिस्तान की सबसे लग्जरी ट्रेन माना जाता है.
यह भी पढ़ें: भगत सिंह का ऑटोग्राफ लेने के लिए जेल चला गया था यह शख्स, पिता और दोस्तों से ही दिलवाई थी झूठी गवाही
मिलती हैं यह सुविधाएं
पाकिस्तान की ग्रीन लाइन एक्सप्रेस में एसी केबिन है, उनमें आरामदायक सीटें हैं. ट्रेन में स्वादिष्ट खाना भी मिलता है. ट्रेन में लोगों को वाई-फाई की फैसेलिटी भी मिलती है. तो वहीं एंटरटेनमेंट की भी व्यवस्था है. ट्रेन में वीडियो स्क्रीन भी है. पाकिस्तान में इस ट्रेन को चलता फिरता जहाज भी कहा जाता है.
यह भी पढ़ें: इतने वक्त से अलग रह रहे थे चहल और धनश्री, जानें तलाक के लिए कितने साल अलग रहना होता है जरूरी
इतना है किराया
पाकिस्तान की ग्रीन लाइन एक्सप्रेस ट्रेन में कराची कैंट से इस्लामाबाद जाती है. इसके किराए की बात की जाए, इकोनॉमी क्लास में PKR 2,200 यानी तकरीबन 678 भारतीय रुपये. बर्थ-इकोनॉमी PKR 2,300 यानी तकरीबन 709 भारतीय रुपये, बिजनेस क्लास PKR में 6,650 यानी तकरीबन 20,50 भारतीय रुपये है.
यह भी पढ़ें: जब दिल्ली की लड़कियों के लिए टैक्सी ड्राइवर बन गए थे खुशवंत सिंह, 95 पर्सेंट लोगों को नहीं पता है यह किस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

