आपने इंटरनेट पर पाकिस्तान के वीडियो देखे होंगे, जिनमें देखा होगा कि पाकिस्तानी ज्यादा हाइटेक बाइक नहीं रखते हैं बल्कि उनके पास थोड़ी सस्ती बाइक ही होती है. हिंदुस्तान में हीरो होंडा, बजाज जैसी कंपनियों का बाइक के मार्केट में दबदबा है, लेकिन पाकिस्तान की कहानी कुछ और है. अगर आप भी पाकिस्तान में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको बताते हैं कि आखिर पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कौन-सी मोटरसाइकिलें बिकती हैं और पाकिस्तानियों को किस तरह की बाइक पसंद है. तो जानते हैं पाकिस्तानियों की पसंदीदा बाइक के बारे में...


पाकिस्तान की कई न्यूज वेबसाइटों में छपी रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के लोगो को यामाहा, होंडा सुजुकी की बाइक पसंद आ रही है. अगर साल 2022 की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों की बात करें तो पिछले साले सबसे ज्यादा  Road Prince RP70 नाम की बाइक बिकी है. सियासत डॉट पीके में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में सबसे ज्यादा लोगों ने Road Prince RP70 खरीदी है, इसके बाद Honda CG125, Yamaha YBR125, United US70 और Suzuki GD 110S का नाम शामिल है. 


कितने-कितने रुपये की आती हैं ये बाइक?


Road Prince RP70- 107,000 पाकिस्तानी रुपये (30788 रुपये)
Honda CG125- 2,29,900 पाकिस्तानी रुपये (66151 रुपये)
Yamaha YBR125- 3,91,500 पाकिस्तानी रुपये (112649 रुपये)
United US70- 1 09,500 पाकिस्तानी रुपये (31507 रुपये)
Suzuki GD 110S- 335,000 पाकिस्तानी रुपये (96392 रुपये)


कितने रुपये की आती है आल्टो कार?


पाकिस्तान में भारत के मुकाबले कार-बाइक की रेट काफी ज्यादा है. अगर मारुति की ऑल्टो की बात करें तो भारत में करीब 4 लाख रुपये में ऑल्टो कार खरीदी जा सकती है. हालांकि, पाकिस्तान में ऑल्टो के रेट 22 लाख से लेकर 30 लाख रुपये तक है. वहीं, पाकिस्तान और भारत की करेंसी में करीब 3 गुने का फर्क है, इसलिए भारतीय करेंसी के हिसाब से यह रेट एक तिहाई तक हो सकती है. 


यह भी पढ़ें- जब गोली चलती है तो उसमें से क्या निकलता है, बारूद या छर्रे? असली जवाब ये है