भारत में जैसे कॉन्स्टेबल, इंस्पेक्टर होते हैं... वैसे पाकिस्तान में क्या होता है?
Pakistan Police Facts: भारत और पाकिस्तान में कई चीजें मिलती जुलती हैं. आज बात करते हैं पाकिस्तान की पुलिस की, आखिर ये भारत से कितनी अलग है?
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से पाकिस्तान भारत में भी सुर्खियों में हैं. अक्सर पाकिस्तान अपनी खराब हालत की वजह से चर्चा में रहता है और फिर एक साथ आजाद हुए दोनों देशों की तुलना की जाती है. मंगलवार को पाकिस्तान पुलिस की ओर से पूर्व पीएम को अरेस्ट किए जाने के बाद से पाकिस्तान की पुलिस की काफी बात हो रही है. ऐसे में आज हम पाकिस्तान की पुलिस की बात करते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि वहां की पुलिस भारत से कितनी अलग है. तो जानते हैं भारत में जिस तरह से पुलिस में कांस्टेबल, एसपी, या आईजी रैंक होती है, वैसे पाकिस्तान में क्या है...
भारत में कैसे होती है रैंक?
भारत में पुलिस स्टेट के अंडर में आती है. वहीं, राज्यों की पुलिस में पदानुक्रम कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल से लेकर डीजीपी यानी पुलिस महानिदेशक तक होता है. हर पद के अनुसार, पुलिसकर्मियों की वर्दी, उनके बैच आदि तय किए जाते हैं. यहां तक कि जूते का स्टाइल भी इन पदों के आधार पर होता है. अब जानते हैं पाकिस्तान में कैसा है?
पाकिस्तान में क्या है पुलिस की व्यवस्था?
अगर पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान में पुलिस के रैंक और पद लगभग एक जैसे ही है. वहां भी कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल जैसे पद होते हैं और भारत की तरह ही रैंक डिसाइड है. पुलिसकर्मियों को उर्दू नामों के जगह कॉस्टेबल आदि पदों से बुलाया जाता है. लाहौर पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, पाकिस्तान की पुलिस में जो पद हैं, निम्नानुसार है...
कांस्टेबल
हेड कांस्टेबल
एएसआई
सब इंस्पेक्टर
इंस्पेक्टर
डीएसपी
एएसपी
एसपी
एआईजी
डीजी
डीआईजी
कौनसी गाड़ी मिलती है?
पाकिस्तान में में पाकिस्तान मोटरवे पुलिस को Toyota Corolla, इस्लामाबाद की ट्रेफिक पुलिस को Toyota Prius, कराची लोकल पुलिस को Toyota Hilux जैसी गाड़ियां दी जाती हैं. वहीं, भारत में हर राज्य के हिसाब से अलग अलग पुलिस के पास गाड़ी की अलग व्यवस्था है.
ये भी पढ़ें- कैसे पता चलता है नारियल में पानी ज्यादा है या मलाई? ऊपर से ये चीज देखकर चल जाता है पता