पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी कुछ समय से अपनी सैलरी में इजाफे की मांग कर रहे हैं. हालांकि उन्हें मिलने वाली सैलरी भारत के राष्ट्रपति को मिलने वाली सैलरी की तुलना में ज्यादा है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान इतिहास के सबसे भयंकर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. इस बीच उनकी इंक्रीमेंट की मांग कुछ अटपटी लगती है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति को कितनी सैलरी मिलती है क्या आपको इस बात की जानकारी है? यदि नहीं तो चलिए जान लेते हैं.


पाकिस्तान के राष्ट्रपति को मिलती है कितनी सैलरी?
पाकिस्तान के राष्ट्रपति को फिलहाल 2800 डॉलर यानी 8,46,550 रुपए की सैलरी दी जाती है. 2021 के लिए उन्होंने 1,024,325 रुपए और 2023 के लिए 1,229,190 रुपए महीने की सैलरी दिए जाने की डिमांड की है. जो पाकिस्तान की स्थिति को देखते हुए काफी ज्यादा लगती है.


भारत के राष्ट्रपति को मिलती है इतनी सैलरी
वहीं भारत के राष्ट्रपति की सैलरी की बात करें तो उन्हें 5 लाख रुपए सैलरी मिलती है. इसके अलावा उन्हें अतिरिक्त भत्ते भी दिए जाते हैं. भारत के राष्ट्रपति की सैलरी देश में संकट को देखते हुए कम भी हो जाती है. जैसे कोविड काल के दौरान उनकी सैलरी में कटौती की गई थी. वहीं समय-समय पर इस सैलरी में इजाफा भी होता रहता है. जैसे 1951 में राष्ट्रपति को 10 हजार सैलरी और 15 हजार रुपए अलग से भत्ते दिए जाते थे. वहीं समय समय पर इस सैलरी में इजाफा होता गया और 2008 तक इसे 1.50 लाख रुपए कर दिया गया. वहीं 2017 में फिर राष्ट्रपति की सैलरी को बढ़ाया गया और इसे 5 लाख रुपए कर दिया गया. हालांकि हमेशा से राष्ट्रपति को दिए जाने वाले भत्ते सैलरी से अलग होते हैं.


बेहद खराब है पाकिस्तान की आर्थिक हालत
पाकिस्तान की आर्थिक हालत फिलहाल बेहद खराब चल रही है जहां लगभग 3 हजार रुपए में वहां के आमजन को गैस सिलेंडर मिल रहा है तो वहीं पेट्रोल के दाम भी आसमान छू रहे हैं. ऐसे में लोगों को आम चीजें खरीदना भी मुश्किल हो गया है. वहां कई कंपनियों ने सैलरी हाइक भी नहीं दी है. हालांकि 2023 में पाकिस्तान के चीफ जस्टिस की सैलरी में दो बार इजाफा हुआ है.


यह भी पढ़ें: अंबानी-अडानी की एक दिन में इतनी घटती या बढ़ती है कमाई, कई एकड़ जमीन खरीद लेंगे आप