आज दुनिया के कई देश ऐसे हैं, जिनके पास परमाणु हथियार (Nuclear Weapons) हैं. एक वक्त था जब ये हथियार सिर्फ रूस और अमेरिका के पास थे, लेकिन अब ये भारत और पाकिस्तान जैसे देश के पास भी हैं. हालांकि, इन हथियारों की वजह से दुनिया में शांति कम अशांति ज्यादा फैली है. हालांकि, अब तक इन हथियारों का इस्तेमाल सिर्फ अमेरिका ने ही एक बार किया है वो भी जापान के खिलाफ. इसके बाद से कई युद्ध हुए लेकिन परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कहीं नहीं हुआ. यहां तक की रूस और यूक्रेन युद्ध में भी अब तक इनका इस्तेमाल नहीं हुआ. लेकिन पाकिस्तान जैसे देश से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती. अगर भारत और पाकिस्तान के बीच कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई तो वह परमाणु हथियारों से हिमाकत दिखा सकता है, ऐसे में हमारा ये जानना जरूरी है कि पाकिस्तान के पास कितने परमाणु हथियार हैं.


किसके पास हैं सबसे ज्यादा परमाणु हथियार?


सबसे ज्यादा परमाणु हथियार, फिलहाल रूस के पास हैं. रूस के पास इस वक्त 6500 परमाणु हथियार हैं. इनमें से 1600 सक्रिय अवस्था में हैं. जबकि, अमेरिका के पास कुल 6185 परमाणु हथियार हैं और उनमें से 1600 सक्रिय अवस्था में हैं. हालांकि, परमाणु हथियारों को लेकर कोई भी देश सही आंकड़े नहीं बताता है, यही वजह है कि कोई भी देश किसी अन्य देश को इस मामले में कमतर आंकने की भूल नहीं करता.


भारत और पाकिस्तान के पास कितने परमाणु हथियार हैं?


भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति हैं. यही वजह है कि जब भी दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न होती है तो पाकिस्तान अपने आप को परमाणु पावर बताने लगता है. ऐसा करके वो भारत को चेता रहा होता है कि उसके पास परमाणु हथियार हैं और वो कुछ भी कर सकता है. हालांकि, शायद उसे पता नहीं की भारत उससे आर्थिक, सामाजिक और हर मामले में कितना ज्यादा आगे है. हालांकि, परमाणु हथियारों के मामले में पाकिस्तान भारत से थोड़ा आगे है. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस इंस्टिट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वक्त चीन के पास 350, पाकिस्तान के पास 165 और भारत के पास 156 परमाणु हथियार हैं.


ये भी पढ़ें: शैंपू से लेकर बटर चिकन तक...भारत ने दुनिया को ऐसी चीजें दीं जिनका कोई जवाब नहीं