अक्सर भारत के लोगों को पाकिस्तान में दिलचस्पी होती है. हम आपको पाकिस्तान की लाइफस्टाइल, सरकार, कानून और वहां के लोगों के बारे में काफी कुछ बताते रहते हैं और आज हम आपको बता रहे हैं पाकिस्तान के चर्चित रेड लाइट एरिया के बारे में. पाकिस्तान का ये रेड लाइट एरिया इतना चर्चित है कि इस पर भारत में वेबस्टोरी भी बन रही है और माना जा रहा है कि इस साल ये वेबसीरीज रिलीज भी हो सकती है. तो आज जानते हैं कि आखिर ये रेड लाइट एरिया क्यों खास है और क्या है इसकी कहानी...


कौनसा है ये रेडलाइट एरिया?


अगर इस रेडलाइट एरिया की बात करें तो इसका नाम है हीरामंडी. हीरामंडी पाकिस्तान के लाहौर में तक्साली गेट पर है. वैसे पाकिस्तान में वेश्यावृति लीगल नहीं है, लेकिन फिर भी कुछ इलाकों में रेड लाइट चलते हैं. इस इलाके का संबंध मशहूर उर्दू कवि अल्लामा मुहम्मद इकबाल से भी है. ये यहां आज से नहीं, बल्कि आजादी के पहले से तवायफें काम करती रही हैं. कहा जाता है कि मुगलकाल में अफगानिस्तान और उज्जबेकिस्तान की औरतें भी हीरामंडी में बस गई थीं. 


अगर इसके नाम की बात करें तो ऐसा लगता है कि हीरों की बिजनेस से इसका कोई संबंध हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब प्रांत के सिख राजा रणजीत सिंह के मंत्री हीरा सिंह के नाम पर इस जगह का नाम पड़ा था. पहले यहां अनाज मंडी का काम होता था, लेकिन फिर भी अन्य जगहों की महिलाएं यहां बसने लगी और ये अब रेड लाइट के रुप में प्रसिद्ध है. ये 15वीं-16वीं शताब्दी से यहां है और अब यहां जीबी रोड की तरह दिन में मार्केट होता है और रात में इस जगह की कहानी थोड़ी बदल जाती है. यहां खाने के कई सामान मिलते हैं और खास तरह के फुटवियर के लिए भी यह जगह फेमस है. अंग्रेजों के दौर में भी यह वेश्यावृति का केंद्र था.


कौन बना रहा है फिल्म?


फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली हीरामंडी पर फिल्म बना रहे हैं. वो इसी के जरिए डिजिटल डेब्यू की तैयारी में हैं. अभी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 


ये भी पढ़ें- क्या एक बार तलाक देने के बाद दुबारा उसी महिला से शादी हो सकती है? जानिए क्या कहता है कानून