दाऊद इब्राहिम से जुड़ा था इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस का नाम, ये है हसीनाओं की पूरी लिस्ट
अपराध जगत में दाऊद का नाम जितना बड़ा था, उतना ही उसका नाम हसीनाओं के साथ रिलेशन में भी जुड़ा. बॉलीवुड से लेकर पाकिस्तानी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस के साथ दाऊद इब्राहिम के रिलेशन की खबरें सामने आई.
Dawood Ibrahim: अंडरवर्ल्ड का नाम सुनते ही हमारे जेहन में जो सबसे पहला ख्याल आता है, वह है दाऊद इब्राहिम का. मुंबई में पैदा हुआ दाऊद कब दहशत की दुनिया का बड़ा नाम बन गया, किसी को पता नहीं चला. लेकिन एक समय ऐसा आया जब मुंबई से लेकर दुनिया तक दाऊद की तूती बोली. मुंबई सीरियल ब्लास्ट हो या अन्य कोई आंतकी हमला, हर दहशत की खबर के पीछे दाऊद का नाम जुड़ा.
लंबे समय से भारत के इस दुश्मन के पाकिस्तान में होने का दावा किया जा रहा है. कई बार दाऊद इब्राहिम की मौत की खबरें उड़ीं, लेकिन अफवाह तो अफवाह ही होती है. दाऊद इस समय कहां है? वह जिंदा भी है या नहीं? इसकी किसी को कोई खबर नहीं. हालांकि, समय-समय पर वह चर्चा में जरूर आता है.
हसीनाओं का शौकीन दाऊद
अपराध जगत में दाऊद का नाम जितना बड़ा था, उतना ही ज्यादा उसका नाम हसीनाओं के साथ रिलेशन में भी जुड़ा. बॉलीवुड से लेकर पाकिस्तानी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस के साथ दाऊद इब्राहिम के रिलेशन की खबरें सामने आईं. कई हसीनाओं का तो इस अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के चलते करियर ही खत्म हो गया.
जब पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ जुड़ा नाम
दाऊद इब्राहिम सालों से पाकिस्तान में बैठकर अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहा है. कहा जाता है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ उसके अच्छे संबंध हैं. 2020 में सामने आई सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दाऊद अपने से 29 साल छोटी पाकिस्तान एक्ट्रेस और मॉडल मेहविश हयात के साथ रिलेशनशिप में है. यह खबर तब और उड़ी जब मेहविश हयात को पाकिस्तान के प्रतिष्ठित नगारिक सम्मान तमगा-ए-इम्तियाज से नवाजा गया. कहा जाता है कि फिल्मों में काम करने के दौरान वह दाऊद इब्राहिम के संपर्क में आईं और इसके बाद उसे बड़ी-बड़ी फिल्मों के ऑफर मिले.
इन हसीनाओं से भी जुड़ा दाऊद का नाम
अनीता अयूब: 90 के दशक में दाऊद का नाम पाकिस्तानी अभिनेत्री अनीता अयूब के साथ जुड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोड्यूसर जावेद सिद्धीकी ने जब 1995 में अनीता को अपनी फिल्म में लेने से मना किया तो दाऊद गैंग से उन्हें मौत के घाट उतार दिया. हालांकि अनीता दाऊद के साथ अफेयर की खबरें खारिज करती रहीं.
मंदाकिनी: बॉलीवुड अभिनेत्री मंदाकिनी का नाम भी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के साथ जुड़ा. दोनों को दुबई शारजहा में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान साथ देखा गया था. हालांकि, मंदाकिनी दाऊद के साथ संबंध होने की खबरों को खारिज करती रहीं. बदनामी के कारण उन्हें काम मिलना बंद हो गया.
ये भी पढ़ें: हिटलर के अलावा इस तानाशाह ने किया था सबसे बड़ा नरसंहार, लाखों लोगों की हुई थी मौत