जासूसी करने घुसा था पाकिस्तानी प्लेन, मिग-21 ने मिसाइल दागकर कर दिया था ढेर- ये है पूरी कहानी
क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा था जब पाकिस्तानी प्लेन जासूसी करने के लिए भारत पहुंचा था, लेकिन भारत के विमान मिग-21 ने उसे दागकर ढेर कर दिया था.
भारत और पाकिस्तान के रिश्ते हमेशा ही परेशानी भरे रहे हैं और दोनों देशों के बीच कई बार हवाई सीमा उल्लंघन, सैन्य संघर्ष और जासूसी की घटनाएं सामने आई हैं. ऐसी ही एक घटना 1965 की भारत-पाकिस्तान युद्ध से जुड़ी हुई है, जब पाकिस्तान के एक जासूसी विमान को भारतीय मिग-21 ने नेस्तानाबूत कर दिया था. यह घटना भारतीय वायुसेना के साहस और तुंरत कार्रवाई करने का प्रतीक बन गई, आइए जानते हैं पूरी कहानी, जो भारतीय वायुसेना की वीरता और पाकिस्तान के नापाक इरादों को सामने लाती है.
यह भी पढ़ें: स्पेस में फंसने के बाद क्या एक ही स्पेससूट में महीनों तक रहते हैं एस्ट्रोनॉट्स? ये रहा जवाब
कैसे पाकिस्तानी विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसा?
1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति बहुत तेजी से बढ़ रही थी. इस समय पाकिस्तान की वायुसेना ने भारतीय सीमा में घुसने की कई बार कोशिश की थी. एक दिन पाकिस्तान ने जासूसी के लिए अपने एक विमान को भारतीय हवाई क्षेत्र में भेज दिया. इस विमान का खास उद्देश्य भारतीय सैन्य ठिकानों, खासकर वायुसेना की गतिविधियों की जासूसी करना था.
यह भी पढ़ें: किसी मंत्री या विधायक को गाड़ी के पेट्रोल-डीजल के लिए कितने पैसे मिलते हैं? जान लीजिए जवाब
भारतीय वायुसेना ने क्या किया?
पाकिस्तान के जासूसी विमान को भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसते हुए देख भारतीय वायुसेना ने तुरंत एक्शन लिया. भारतीय वायुसेना के मिग-21 विमान को इस मामले में तैनात किया गया. मिग-21 एक तेजतर्रार और उन्नत जेट फाइटर विमान था, जो भारतीय वायुसेना के लिए उस समय एक खास ताकत था.
जैसे ही पाकिस्तान का जासूसी विमान भारतीय सीमा में दाखिल हुआ, भारतीय मिग-21 के पायलट ने तुरंत फैसला लिया. मिसाइल लॉन्च करने के लिए मिग-21 ने अपनी स्थिति को बेहतर बनाया और पाकिस्तान के विमान को सीधा निशाना बनाया. मिसाइल ने पाकिस्तान के विमान को ढेर कर दिया. इस तरह भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के जासूसी विमान को सटीकता से खत्म कर दिया और भारत की हवाई सुरक्षा को सुनिश्चित किया. भारतीय वायुसेना के पायलटों ने न केवल पाकिस्तान के जासूसी विमान को खत्म किया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि भारतीय सीमा में किसी भी तरह के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मिग-21 ने अपनी तेजी और बेहतरीन तकनीकी क्षमताओं का प्रमाण दिया.
यह भी पढ़ें: पब्लिक टॉयलेट में दरवाजों और फर्श के बीच क्यों रखा जाता है गैप, किस वजह से होता है ऐसा?