भारत में जितने रुपये में मिल रहा दो लीटर से ज्यादा पेट्रोल, उतने में तो एक लीटर दूध खरीद रहे पाकिस्तानी
भारत में जितने दाम में आप दो लीटर पेट्रोल से ज्यादा पेट्रोल खरीद लेते हैं, पाकिस्तान के लोग उतनी कीमत में एक लीटर दूध खरीद रहे हैं.
Pakistan Milk Price Rise: पाकिस्तान में हालात हर दिन बिगड़ते जा रहे हैं, खासकर खान-पान की चीजों में वहां की जनता मंहगाई की मार झेल रही है. पाकिस्तानी आबादी को आटा-दाल खरीदना तक मंहगा पड़ रहा है. परेशान जनता को अब वहां बढ़े दूध के दामों ने और परेशान कर दिया है. जहां भारत में दो लीटर से ज्यादा पेट्रोल जिस कीमत में खरीद लिया जाता है, वहीं पाकिस्तानी जनता उन्हीं दामों में एक लीटर दूध खरीद रही है.
पाकिस्तान में इतनी कीमत में खरीदा जा रहा है एक लीटर दूध
जहां भारत में 210 रुपये में दो लीटर पेट्रोल खरीदा जा सकता है, वहीं पाकिस्तान की जनता इस दाम में एक लीटर दूध खरीद पा रही है. एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट की मानेंतो पाकिस्तान इन दिनों भीषण संकट से जूझ रहा है, वहां मंहगाई ने लोगों का हाल बेहाल करके रखा है. पड़ोसी देश पाकिस्तान में कुछ समय पहले ही डेयरी फार्मर्स एसोसिएशन की मांगों को हरी झंडी दिखाते हुए कराची कमिश्नर ने दूध की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद से ही पाकिस्तान की जनता 210 रुपये प्रति लीटर की कीमत चुकाकर दूध खरीद रही है.
आटा-चावल के दाम भी छू रहे आसमान
पाकिस्तान में दूध ही नहीं बल्कि आटा, चावल दाल से लेकर केले और सेव की कीमतें भी दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की की ओर हैं. यहां एक किलो चावल 200 से 450 रुपये किलो की कीमत से बिक रहा है. तो वहीं सेव के दाम 100 रुपये से 340 रुपये प्रति किलो, सेव 150 से 400 रुपये प्रति किलो में बेचा जा रहा है.
गौरतलब है कि बीते साल मई 2023 में पाकिस्तान में महंगाई कोहराम मचा रही थी और इसकी दर में 38 फीसदी इजाफा देखा गया था. जो एशिया में सबसे ज्यादा था. यहां आम चीजों के दामों में भी गजब का उछाल है, जिससे आमजन खासा परेशान है.
बढ़ सकते हैं दाम
जहां पाकिस्तान की जनता मौजूदा दूध की कीमतों से परेशान है, वहीं आशंका जताई जा रही है कि वहां दूध और खानपान की चीजों के दामों में और भी इजाफा हो सकता है. जिससे आने वाले समय में भी वहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आने वाले समय में देखना ये होगा कि पाकिस्तान की जनता को और किन मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: 2015 से लेकर अब तक योग दिवस पर कौन-कौन से रिकॉर्ड बने? यहां देखें पूरी लिस्ट