जब भी आप ट्रेन में सफर करते हैं तो सबसे अहम दिक्कत होती है कि खाना. अक्सर लोगों को ट्रेन का खाना पसंद नहीं आता है और ट्रेन में खाने के ऑप्शन भी काफी कम मिलते हैं. लेकिन, अगर आप पैलेस ऑन व्हील्स में सफर करेंगे तो कुछ अलग ही खाना मिलेगा. खाने में ना सिर्फ कई ऑप्शन मिलेंगे बल्कि आपको फाइव स्टार होटल की तरह टेबल पर सर्व भी किया जाएगा. ऐसे में आज जानते हैं कि आखिर पैलेस ऑन व्हील्स के खाने में क्या क्या मिलता है.


पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन में दो तरह के रेस्टोरेंट हैं, जिसमें एक का नाम महाराजा और एक का नाम महारानी है. ये इंडियन, कॉन्टिनेंटल और चाइनीज खाना प्रोवाइड करते हैं. इसके साथ ही पैलेस ऑन व्हील्स का मेन्यु कार्ड पांच कैटेगरी में होता है, जिसमें सूप, सैलेड, दो तरह के कुजिन स्पेशल और डेजर्ट शामिल है. ट्रेन में वेज और नॉन-वेज दोनों खाने मिलते हैं. 


ब्रेकफास्ट में क्या मिलता है?


ब्रेकफास्ट में काफी ऑप्शन होते हैं. इसमें ज्यूस, फ्रेश फ्रूट ज्यूस, ब्रेकफास्ट रोल्स, प्रिसर्व्स, अंडे, हैम, सॉसेज, बैकन और गर्म डिश  शामिल होते हैं. इसके साथ ही कॉफी और चाय तो अनिवार्य है. साथ ही आपको सलाद में भी काफी ऑपशन मिलते हैं, जिससे आप हेल्दी नाश्ता भी कर सकते हैं. 


डेजर्ट में क्या हैं ऑप्शन?


अगर डेजर्ट की बात करें तो डेजर्ट में मिठाइयां, आईसक्रीम फ्लेवर्स, फ्रूट्स, ब्रेड टोस्ट, चाय, कॉफी मिलती है.  


खाने का क्या है मेन्यू?


खाने में भी काफी वैरायिटी होती है.  इसमें इंडियन, कॉन्टिनेंटल, चाइनीज खाना मिलता है और इसके साथ ही राजस्थानी खाना भी स्पेशल तरीके से सर्व किया जाता है. पर्यटकों के लिए राजस्थानी खाना आकर्षण का केंद्र होता है और लोग वो खाना पसंद करते हैं. इस खाने में घी, दूध, बटर, बाजरा, ग्वार, बीन्स आदि की वैरायटी होती है. इसके अलावा खाने में दाल महारानी, मटन सागवाला, मेथी मलाई मटर, तंदूर चिकन, पनीर टिक्का, दाल मखनी सर्व की जाती है. 


इसके अलावा खाने में चिकन शाहजहांनी, पनीर लवाबदार, बटर चिकन मटन चिकन, मटन खड़ा मसाला और पनीर नजाकत मिलता है. विदेशी खानों में भी काफी वैरायिटी पर्यटकों को सर्व की जाती है. ऐसे में आप लग्जरी सफर के साथ लग्जरी खाने का भी मजा पैलेस ऑन व्हील्स में ले सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- जब किसी पुलिसवाले को लाइन हाजिर किया जाता है तो इसका क्या मतलब होता है?