Palace on Wheels: बहुत से लोगों को अभी यह नहीं पता है कि पैलेस ऑन व्हील्स क्या है. दरअसल, यह भारत की सबसे पहली लग्जरी ट्रेन है. जिसे 26 जनवरी 1982 को शुरू किया गया था. ये ट्रेन फुली एयरकंडीशनर है और वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस है. इस ट्रेन में एअरकंडीशनर सैलून, बेडरूम, लाउंज, पेंट्री, किचन, डाइनिंग कार, वॉल टू वॉल कारपेटिंग और व्यक्तिगत सेवाओं से लेकर स्टॉक बार जैसी तमाम विश्व स्तरीय सुविधाएं मौजूद हैं.


8 दिन और 7 रातों का होता है पूरा टूर प्लान


यह राजस्थान की सबसे शाही ट्रेन है. जो पर्यटकों को राजस्थान की अलग-अलग जगहों की सैर कराती है. पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन का टूर प्लान 8 दिन और 7 रातों का होता है. ट्रेन दिल्ली से चलकर दूसरे दिन आपको जयपुर घूमती है. तीसरे दिन आप सवाई माधवपुर और चित्तौरगढ़ घूमेंगे, चौथा दिन उदयपुर में, पांचवा दिन जैसलमेर, छठवां दिन जोधपुर में गुजरेगा, सातवां दिन भरतपुर और आगरा के लिए होता है और आठवें दिन ट्रेन वापस आपको दिल्ली उतार देती है.


पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन का किराया


इस लग्जरी ट्रेन के किराये की बात करें तो एक यात्री का एक रात (एक दिन-एक रात) का किराया 69,930 रुपये और पूरी ट्रिप यानी सात रातें आठ दिन का किराया 4,89,510 रुपये है. वहीं अगर दो लोग साथ में शेयरिंग में यात्रा करते हैं तो आपको एक टिकट के लिए 42,772 रुपये एक रात के लिए और 2,99,404 रुपये पूरी ट्रिप, यानी आठ दिन और सात रातों के लिए चुकाने होंगे.


प्रीमियम सेवाओं के साथ टिकट प्राइस 


वहीं, इसकी सुपर डीलक्स सेवाओं के साथ यात्रा करने के लिए एक यात्री को टिकट के लिए एक रात के 1,13,880 रुपये और पूरी यात्रा के लिए 7,97,160 रुपये चुकाने होंगे. गौरतलब है कि उसके टिकट की प्राइस मौसम पर भी आधारित होती है. अक्टूबर से मार्च तक का समय पीक सीजन माना जाता है.


टिकट बुकिंग


पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन की टिकट बुकिंग का प्रोसेस, साधारण ट्रेनों से अलग है. इसके टिकट की बुकिंग 65 दिन पहले करानी होती है. हालांकि, आप टिकट की कीमत का 25 प्रतिशत देकर भी बुकिंग करा सकते हैं. लेकिन बाकी का 75% भी आपको 65 दिन के पहले ही जमा करना होता है. 


यह भी पढ़ें - स्पा पार्लर और मसाज पार्लर में क्या होता है अंतर? जाने से पहले जरूर जान लीजिए