Most Trafficked Mammal: ऊपर फोटो में दिख रहा जानवर एक नजर में नेवले जैसा लग सकता है, लेकिन यह नेवला नहीं है. शरीर पर अनानास जैसा डिजाइन, काली आंखें और आगे की तरफ निकले हुए मुंह वाला यह जानवर धरती पर दूसरा सबसे सबसे ज्यादा तस्करी किया जाने वाला स्तनधारी जानवर है. यह दुनिया के सबसे शर्मीले जानवरों में से एक है. इस मासूम से दिखने वाले जीव के साथ इतनी ज्यादा क्रूरता होती है कि इसे जिंदा ही कढ़ाई पर चढ़ा दिया जाता है.


कौन-सा है ये जीव?


इस जानवर का नाम पैंगोलिन (Pangolin) है और इसकी सबसे ज्यादा तस्करी चीन में होती है. चीन में पुरुषों और महिलाओं से जुड़ी समस्याओं के लिए इससे दवाई बनाई जाती है. बताया जाता है कि प्रेगनेंसी के बाद चीन में महिलाओं को इसका मांस खिलाया जाता है. इसके ऊपरी कवच और मांस के लिए इस जीव को मारा जाता है.


जिंदा ही कढ़ाही में डाल दिया जाता है


पैंगोलिन का कवच केराटिन से (जिससे हमारे नाखून और बाल बने होते हैं) बना होता है. सांप बिच्छू के साथ-साथ चीन में इस जानवर की भी सबसे ज्यादा डिमांड है. इंसान इस जानवर के साथ क्रूरता की इतनी हदें पार कर चुका है कि इसे जिंदा ही कढ़ाही में डालकर पका दिया जाता है. इसके बाद इसके शरीर से इसका कवच अलग किया जाता है. बताया जाता है कि चीन में पैंगोलिन के 1Kg मांस की कीमत करीब 30 से 40 हजार रुपये होती है. इसके अलावा, इसकी हड्डियों और मांस से भी कई तरह की दवाइयां बनाई जाती हैं.


एक साल में चट कर जाता है 7 करोड़ कीड़े


चीन में लोगों का मानना है कि यह शक्तिवर्धक हैं, जबकि इसका कोई प्रमाण नहीं है. पैंगोलिन की एक प्रजाति भारत में मिलती है. भारत में इसे सल्लू सांप या चींटीखोर कहते हैं. यह चीटियां और दीमक खाता है इसलिए इसे चींटीखोर कहते हैं. एक एडल्ट पैंगोलिन साल में करीब सात करोड़ कीड़े या चींटियां खा जाता है. आंकड़ों के मुताबिक, वन्यजीवों की तस्करी में पैंगोलिन की 20 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके साथ यह दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा तस्करी किया जाने वाला स्तनधारी है.


यह भी पढ़ें - जानिए कैसे खत्म हुई पाकिस्तान हिंदू पार्टी, इस हिंदू राजा ने बनाया था इसे