रेसलिंग की वेट कैटिगरी में कितना मिलता है ग्रेस, जिससे 100 ग्राम ज्यादा भारी निकलीं विनेश?
Paris Olympic 2024: भारत की स्टार पहलवान मानी जाने वाली विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई कर दिया गया है, लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर वेट कैटेगरी में कितना ग्रेस मिलता है?
Vinesh Phogat Disqualified: भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट को आज 50 किलोग्राम की कैटेगरी में कुश्ती का फाइनल मैच खेलना था लेकिन इससे पहले ही वो डिसक्वालिफाई हो गई हैं, जिसके बाद भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. विनेश फाइनल तक पहुंच गई थीं लेकिन अब उन्हें पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालिफाई कर दिया है. इसका मतलब है कि वो 50 किलोग्राम की कैटेगरी में भारत की ओर से फाइनल नहीं खेल पाएंगी. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर वेट कैटेगरी में कितना ग्रेस मिलता है और क्या विनेश फोगाट का वजन ज्यादा निकला है? चलिए जानते हैं.
वेट कैटिगरी में कितना मिलता है ग्रेस?
इस मामले में एबीपी ने अर्जुन अवॉर्डी रेसलर सुजीत मान से बातचीत की. उन्होंने बताया कि वेट कैटिगरी के हिसाब से रेसलर्स को कुछ भी ग्रेस नहीं मिलता है. अगर रेसलर 50 किलो कैटिगरी में पार्टिसिपेट कर रहा है तो उसका वजन पूरा 50 किलो होना चाहिए. इससे 10 ग्राम क्या, अगर एक ग्राम भी वजन ज्यादा होता है तो उसे डिस्क्वालिफाई कर दिया जाता है. उन्होंने बताया कि फाइनल में पहुंचने वाले पहलवानों का वजन दो दिन होता है. पहले दिन वेट इन के लिए रेसलर्स को 30 मिनट का वक्त दिया जाता है, जबकि दूसरे दिन वेट इन के लिए सिर्फ 15 मिनट का वक्त मिलता है. विनेश को भी वेट इन के दौरान 15 मिनट का वक्त दिया गया, लेकिन वह अपना वजन मेंटेन नहीं रख पाईं. इसकी वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ा. इससे पूरा देश दुखी है.
क्या कोई अपील कर सकती हैं विनेश?
रेसलर सुजीत मान ने बताया कि इस तरह के मामलों में पहलवान के पास अपील करने का कोई भी ऑप्शन नहीं होता है. ऐसे में विनेश भी किसी तरह की अपील नहीं कर सकती हैं. इस बार ओलंपिक में मेडल जीतने का उनका सपना टूट गया है. ऐसे मामलों में यूडब्ल्यूडब्ल्यू के नियमों के हिसाब से फैसले लिए जाते हैं, जिनके खिलाफ अपील नहीं होती है.
कितना बढ़ा मिला विनेश का वजन?
सबसे पहले सवाल यह उठता है कि विनेश का वजन वेट कैटिगरी से कितना ज्यादा था? दरअसल, ओलंपिक में कुश्ती लड़ने वाले खिलाड़ियों का वजन मैच से पहले किया जाता है, जिसमें विनेश का वजन 50 किलोग्राम कैटिगरी के हिसाब से 100 ग्राम ज्यादा मिला. इसकी वजह से उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. इसके बाद विनेश बिना किसी रैंक के अंतिम स्थान पर पहुंच गईं. अब उन्हें कोई भी मेडल नहीं मिलेगा.
कैसे बढ़ गया विनेश का वजन?
इस मामले में एबीपी ने रेसलर्स को कोचिंग देने वाले कोच नवीन से बात की. उन्होंने बताया कि रेसलर्स को कैटिगरी के हिसाब से अपना वजन काफी मेंटेन रखना पड़ता है. विनेश ने कल फाइट से पहले कुछ भी नहीं खाया था. तीनों फाइट निपटाने के बाद उन्होंने थोड़ा-बहुत कुछ खाया और अगले दिन की फाइट की तैयारी शुरू कर दी. इसकी वजह से उनका वजन बढ़ गया और दुर्भाग्यवश उन्हें डिस्क्वालिफाई होना पड़ गया.
यह भी पढ़ें: अगले 25 साल में भारत में इतने करोड़ लोग हो जाएंगे बूढ़े, संख्या जानकर रह जाएंगे दंग