क्या ओलंपिक के दौरान शराब पी सकते हैं खिलाड़ी? ये है नियम
Paris Olympics 2024: आज यानी 26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में चलिए इस खेल से जुड़े खास नियमों को जानते हैं.
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत आज यानी 26 जुलाई से होने जा रही है. इस बार ओलंपिक में दुनियाभर के 10,500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. वही भारत की ओर से कुल 117 एथलीट ओलंपिक में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इन एथलीटों में 72 खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने जा रहे हैं. जिनपर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. साथ ही इन खिलाड़ियों से देश को मेडल की उम्मीद भी है. ओलंपिक के दौरान खिलाड़ियों को कई नियमों का पालन करना होता है. ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि क्या ओलंपिक के दौरान खिलाड़ी शराब पी सकते हैं? चलिए इसका जवाब जानते हैं.
ओलंपिक के दौरान शराब पी सकते हैं खिलाड़ी?
इसका जवाब है नहीं. दरअसल ओलंपिक खेलों में शराब और सिगरेट पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है. यदि खेल को दौरान कोई खिलाड़ी शराब या सिगरेट पीता हुआ पकड़ा जाता है तो उसे खेल से बाहर कर दिया जाता है. इसके अलावा यदि ओलंपिक खेलों से पहले प्रैक्टिस करते समय भी देश में कोई खिलाड़ी शराब या सिगरेट पीता हुआ पाया जाता है और इसे लेकर पुख्ता सबूत होते हैं तो उस खिलाड़ी को भी बाहर कर दिया जाता है. खिलाड़ियों को इस नियम का सख्ती से पालन करना होता है.
शराब पीने पर जापान की इस खिलाड़ी को होना पड़ा बाहर
पेरिस ओलंपिक 2024 में शराब और धूम्रपान को लेकर नियम कितने सख्त हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी शुरुआत से पहले ही धूम्रपान करने पर एक खिलाड़ी को अपना नाम वापस लेना पड़ा है. दरअसल जापान की महिला कलात्मक जिमनास्टिक टीम की 19 वर्षीय कप्तान शोको मियाता ने ओलंपिक से अपना नाम वापस लिया है. इसको लेकर जापानी जिमनास्टिक एसोसिएशन (जेजीए) का बयान भी सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि मियाता ने धूम्रपान करके टीम की आचार संहिता का उल्लंघन किया है, इसके बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है. इसको लेकर जेजीए के अधिकारियों का कहाना है कि मोनाको में टीम के प्रशिक्षण शिविर को छोड़ने के बाद जापान पहुंची थी, जिसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हुई थी. जेजीए ने कहा है कि अब पांच के बजाय चार एथलीट ही प्रतिस्पर्धा करेंगे.
यह भी पढ़ें: किसी महल से कम नहीं लंदन में मुकेश अंबानी का ये 7 स्टार होटल, एक दिन का किराया सुनकर सन्न रह जाएंगे आप