पेरिस ओलंपिक 2024 का कल यानी 11 अगस्त को समापन होने वाला है. इस बार ओलंपिक खेलों में दुनियाभर के 10,500 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि प्राचीन खेलों में शामिल रेसलिंग और बॉक्सिंग में क्या अंतर होता है और इन दोनों खेलों के नियम कितने अलग है. 


गेम


भारत समेत दुनियाभर में खेलों का क्रेज सबसे ज्यादा है. खासकर क्रिकेट और फुटबॉल के दीवानों की संख्या सबसे ज्यादा है. लेकिन इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे गेम्स है, जिसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग जाते हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 में भी दुनियाभर के गेम लवर पेरिस पहुंचकर अपने पंसद का खेल देख रहे थे. रेसलिंग (Wrestling) और बॉक्सिंग (Boxing) भी उन्हीं खेलों में है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से दर्शक पहुंचे थे. 


जानें क्या है रेसलिंग


रेसलिंग को हिंदी में कुश्ती भी कहा जाता है, ये कोई आधुनिक खेल नहीं हैं. जानकारी के मुताबिक इस खेल का इतिहास 15,000 साल पुराना है. ये फ्रांस और मिस्र की गुफाओं वाली पेंटिंग्स में देखा जा सकता है. रेसलिंग एक ऐसा खेल है, जिसमें दो प्रतिद्वंदियों के बीच शारीरिक लड़ाई होती है.


इसमें जो खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंदी को पछाड़ देता है, वह विजेता होता है. इस खेल में क्लिंच फाइटिंग, थ्रो, टेक डाउन और ज्वाइंट लॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है. अब यह खेल ओलंपिक्स में भी शामिल है. यह खेल दो कैटेगरी इंटरनेशनल रेसलिंग डिसिप्लीन और फोल्क रेसलिंग डिसिप्लीन में खेला जाता है.


इंटरनेशनल रेसलिंग डिसिप्लीन - इंटरनेशनल रेसलिंग डिसिप्लीन कैटेगरी में फ्री स्टाइल रेसलिंग, ग्रेको-रोमन रेसलिंग, ग्रेपलिंग, बीच रेसलिंग आदि शामिल हैं. फोल्क रेसलिंक यानी कि लोक कुश्ती एक प्रकार की पारंपरिक कुश्ती है. फोल्क रेसलिंग अमेरिका में देखनो को मिलती है.


जानें क्या है बॉक्सिंग


बॉक्सिंग को हिंदी में मुक्केबाजी कहा जाता है. यह एक कॉम्बैट स्पोर्ट  है, जिसमें दो प्रतिद्वंदी एक-दूसरे को पंच मारते हैं. यह स्ट्रैन्थ, स्पीड, एंड्योरेंस और रिफ्लेक्सिस के समन्वय का खेल है. मुक्केबाजी में खिलाड़ी को अपने सामने वाले प्रतिद्वंदी को चित करना होता है.


बता दें कि बॉक्सिंग एक वर्गाकार रिंग के अंदर खेला जाता है, जिसमें एक रेफरी होता है. उस की मौजूदगी में तय मैच में दोनों प्रतिद्वंदी एक-दूसरे के साथ पंच से फाइट करते हैं. इन खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए, उन्हें हेड गियर के साथ अन्य प्रकार के गियर भी उपलब्ध कराए जाते हैं, जिसेस उन्हें किसी तरह की कोई अंदरूनी चोट ना लगे.  


ये भी पढ़ें: अध्यादेश लाकर अब तक पलटे जा चुके हैं कोर्ट के ये बड़े फैसले, संसद की क्या है ताकत?