CAS Decision on Vinesh Phogat Appeal: विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 से 50 किलोग्राम कैटेगरी में महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालिफाई कर दिया गया. जिसके बाद विनेश ने CAS से अपील की थी कि उन्हें सिल्वर मेडल दिया जाए. मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है और बताया जा रहा है कि CAS ओलंपिक खेल खत्म होने से पहले अपना फैसला सुना सकता है. विनेश की ओर से ये केस हरीश साल्वे लड़ रहे हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर ओलंपिक के केसों की सुनवाई कौन करता है और विनेश पर फैसला कौन सा जज सुना रहा है? चलिए जानते हैं.


विनेश ने कहां दायर की याचिका?


जब किसी भी खेल में जब कोई विवाद होता है और खिलाड़ी सुनाए गए फैसले का विरोध करता है तो ऐसे में वो खिलाड़ी कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) में अपनी याचिका दायर करता हैइसी तरह विनेश भी अपनी याचिका लेकर सीएएस के पास गईं. बता दें खेल के विवादों को हल करने के लिए साल 1984 में Court of Arbitration for Sport (CAS) का गठन किया गया था. इस कोर्ट का हेड ऑफिस स्विट्जरलैंड में है. ये एक स्वतंत्र संस्था है जिसमें खिलाड़ी या कोच अपने किसी भी तरह के विवाद को लेकर पहुंच सकते हैं और यहां उसका निपटान किया जाता है.


इतने देशों के जज करते हैं मामले की सुनवाई


सीएएस में 87 देशों के लगभग 300 Arbitrators हैं, जो खेल कानून के विशेषज्ञ ज्ञान के लिए चुने गए हैं. हालांकि कई लोगों ने विनेश फोगाट से जुड़ा मामला सामने आने के बाद आपने इस कोर्ट का नाम पहली बार सुना है, लेकिन बता दें कि सीएएस में हर साल लगभग 300 मामले दर्ज किए जाते हैं.


विनेश फोगाट का मामला किसके पास?


विनेश फोगाट के केस की सुनवाई हो चुकी है, जो एकमा एकमात्र मध्यस्थ के रूप में बैठी डॉ. एनाबेले बेनेट एसी एससी (एयूएस) कर रही हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस केस के परिणाम ओलंपिक खेलों के खत्म होने से पहले ही सामने आ जाएंगे.                                                                                                         


यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के प्लेन की रायपुर में क्यों हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग? नौ साल से यहीं खड़ा है जहाज