पेरिस ओलंपिक की शुरूआत आज यानी 26 जुलाई को फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहा है. ओपनिंग सरेमनी के साथ ओलंपिक 2024 का आगाज हो जाएगा. इस बार ओलंपिक में कुल 10,500 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बार पेरिस ओलंपिक में स्मोक और ड्रिंक करने वाले खिलाड़ियों को काफी परेशानी हो सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर ओलंपिक में नियम इतने सख्त क्यों हैं. 


पेरिस ओलंपिक


आज यानी 26 जुलाई को पेरिस ओलंपिक की शुरूआत होने जा रही है. इस बार दुनियाभर के 10,500 एथलीट ने अलग-अलग खेलों में हिस्सा लिया है. वहीं भारत की तरफ से कुल 117 एथलीट ओलंपिक में भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इन एथलीटों में 72 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहली बार ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनेंगे. इस समय पूरे देश की निगाहें इन एथलीटों खिलाड़ियों पर टिकी हुई हैं और देश को अपने खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद है. 


शराब और सिगरेट पर प्रतिबंध


बता दें कि ओलंपिक खेलों में शराब और सिगरेट पर पूरे तरीके से प्रतिबंध है. अगर खेल के दौरान यहां बाहर कोई भी खिलाड़ी सिगरेट या शराब पीते हुए पकड़ा जाता है, उसे खेल के बाहर कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं अगर कोई खिलाड़ी खेल में हिस्सा लेने से पहले अगर अपने देश में भी प्रैक्टिस के समय शराब या सिगरेट पीते हुए पाया गया है और उसको लेकर ठोस सबूत हैं, तो उस खिलाड़ी को भी ओलंपिक खेलों में शामिल नहीं होने दिया जाएगा. इसका सबसे बड़ा कारण है कि खेलों में नशे की कोई जगह नहीं है और ऐसे खिलाड़ियों के खेलने से बाकी खिलाड़ियों पर बुरा असर पड़ सकता है. 


कौन खिलाड़ी हुआ बाहर


अब सवाल ये है कि आखिर नशे के कारण इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 से कौन खिलाड़ी बाहर हुआ है. बता दें कि जापान की महिला कलात्मक जिमनास्टिक टीम की 19 वर्षीय कप्तान शोको मियाता ने अपना नाम वापस लिया है. इसको लेकर जापानी जिमनास्टिक एसोसिएशन (जेजीए) ने अपने बयान में बताया कि उन्होंने धूम्रपान करके टीम की आचार संहिता का उल्लंघन किया था, इसके बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था. इसको लेकर जेजीए के अधिकारियों ने बताया था कि मोनाको में टीम के प्रशिक्षण शिविर को छोड़ने के बाद जापान पहुंची थी, जिसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हुई थी. जेजीए ने बताया कि अब पांच के बजाय चार एथलीट ही प्रतिस्पर्धा करेंगे.


इतना ही नहीं खिलाड़ी मियाता की इस हरकत पर जेजीए के अध्यक्ष तदाशी फुजिता और उनके निजी कोच मुत्सुमी हरादा समेत अन्य अधिकारियों ने फैंस से माफी मांगी है. उन्होंने कहा हम इसके लिए तहे दिल से माफी मांगते हैं. 


ये भी पढ़ें: दुनिया का हर 11 वां इंसान भुखमरी का शिकार, इस देश में स्थिति सबसे गंभीर