एक साल तक नहीं नहाने पर शरीर के कौन-कौन हिस्से होंगे खराब, इन अंगों को साफ रखना जरूरी
नहाना शरीर के लिए सबसे जरूरी माना जाता है. इतना ही नहीं नहाने के बाद शरीर तरोताजा फील करता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि 1 साल तक नहीं नहाने पर आपके शरीर का कौन सा अंग खराब हो सकता है.
![एक साल तक नहीं नहाने पर शरीर के कौन-कौन हिस्से होंगे खराब, इन अंगों को साफ रखना जरूरी parts of the body will get damaged if you do not bathe for a year It is important to keep these parts clean एक साल तक नहीं नहाने पर शरीर के कौन-कौन हिस्से होंगे खराब, इन अंगों को साफ रखना जरूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/26/f58d0e0b8a23fb5b45061f9aa45707071708948221592906_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुबह नहाने के बाद शरीर तरोताजा फील करता है. वहीं कई लोग रात को सोने से पहले भी नहाना पसंद करते हैं, ताकि दिनभर की थकावट दूर हो जाए. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर कोई इंसान एक साल तक नहीं नहाता है, तो उसके शरीर के कौन-कौन से अंग काम करना बंद कर देंगे. आज हम आपको बताएंगे कि नहीं नहाने पर सबसे ज्यादा कौन से अंग को नुकसान पहुंचता है.
बार-बार नहाना भी नुकसानदायक
एक रिपोर्ट के मुताबिक बार-बार नहाना आपकी त्वचा को अच्छे से ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है. उदाहरण के लिए यह आपकी त्वचा को शुष्क कर सकता है, खासकर यदि आप किसी केमिकल वाले पदार्थ या साबुन का उपयोग ज्यादा करते हैं. इसके अलावा इससे बॉडी ऑयल, लिपिड और बैक्टीरिया खत्म हो सकता है, जो आपकी त्वचा को सूजन से बचाने के लिए एक चिकनी बनावट बनाए रखता है.
नहीं नहाने पर किस अंग को ज्यादा नुकसान पहुंचेगा ?
एक लंबे समय तक नहीं नहाने पर शरीर को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन डॉक्टर सैंडी स्कोट्निकी का मानना है कि अंडर आर्म समेत तीन अंगों को धोना जरूरी है, ताकि एक्जिमा जैसी समस्याओं से बचा जा सके. अंडरआर्म के साथ कमर के हिस्से की सफाई भी जरूरी होती है, क्योंकि ग्रोइन हिस्से में बाल और फंगस बढ़ने का खतरा अधिक होता है. संक्रमण से बचने के लिए आपको इस प्राइवेट बॉडी पार्ट को रोजाना धोने की जरूरत होती है.इसके अलावा पैरों को जरूर धोना चाहिए, क्योंकि पैरों में बैक्टीरिया आसानी से पैदा होते हैं, जो फंगल इन्फेक्शन का कारण बनता है.
एक साल नहीं नहाने पर क्या होगा ?
कोई व्यक्ति अगर एक साल या उससे अधिक समय तक नहीं नहाता है, तो शरीर के कुछ हिस्सों में संक्रमर फैल सकता है. जानकारी के मुताबिक खासकर प्राइवेट बॉडी पार्ट और ग्रोइन हिस्से में संक्रमण फैलने का खतरा बहुत अधिक बढ़ होता है. इतना ही नहीं संक्रमण बढ़ने के साथ ही शरीर के बाकी हिस्से भी प्रभावित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 4 परसेंट डीए मिलने के बाद कितनी बढ़ेगी सैलरी, समझिए पूरा कैलकुलेशन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)