गर्मियों की छुट्टियों में पहाड़ों पर पर्यटकों का ट्रैफिक बढ़ रहा है और लोगों की पहल पसंद हिमाचल प्रदेश बना हुआ है. हिमाचल में भी पर्यटकों की खास पसंद पार्वती वैली होता है, जहां उन्हें प्रकृति का खास नजारा देखने को मिलता है. लेकिन, पार्वती वैली टूरिस्ट्स के गायब होने की खबरों से भी काफी चर्चा में बना हुआ है. पिछले साल भी कई लोग पार्वती वैली से गायब हो गए थे. हाल ही में नए साल के जश्न के दौरान भी टूरिस्ट के गायब होने की खबरें आई थीं. अब यह प्रशासन के सामने रहस्य बना हुआ है कि आखिर पार्वती वैली में ऐसा क्या हो गया है कि वहां से लोग गायब होने लगे हैं... 


समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 20 सालों में यानी साल 2003- 2023 तक पार्वती वैली में 1078 लोगों को गायब होने की खबरें आई हैं, जिसमें 21 तो विदेशी टूरिस्ट हैं. इनमें से 498 का फिर से पता लगाया गया है, लेकिन बड़ी संख्या में लोग ऐसे भी हैं, जिनका कुछ पता नहीं चला. पार्वती वैली में होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बरकरार है और बहुत से लोग गायब हो रहे हैं. अगर साल 2022 की बात करें तो पिछले साल 227 टूरिस्ट पार्वती वैली से गायब हो गए हैं. 


वैली से गायब हो रहे लोगों के बाद इसे वैली ऑफ डेथ्स आदि नाम दिए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी लगातार पर्यटक बढ़ते जा रहे हैं और इसमें विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं. लोगों के गायब होने का स्पष्ट कारण तो पता नहीं चला है, लेकिन कई लोग इसे ड्रग्स आदि से जोड़ते हैं. ये अक्सर सवाल उठता है कि देवभूमि अब नशा भूमि बनती जा रही है. दरअसल, मलाना आदि नशों की वजह से भी इस क्षेत्र में काफी पर्यटक आ रहे हैं और इसका व्यापार लगातार बढ़ता जा रहा है. 


माना जा रहा है कि ड्रग्स आदि की वजह से मिसिंग होने की घटनाएं बढ़ रही हैं. हालांकि सरकार और प्रशासन की ओर से इस पर लगाम लगाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. हालांकि, अभी तक लोगों के गायब होने का स्पष्ट कारण पता नहीं चला है. ऐसे में गायब होने की इन घटनाओं को रहस्य माना जा रहा है और इसे लेकर अलग अलग कारण बताए जा रहे हैं. 


यह भी पढ़ें- बहुत काम की होती है National Highway के टोल पर मिली रसीद, फ्री में मिल जाती हैं ये सब सुविधाएं