जब भी कोई एक देश से दूसरे देश की यात्रा करता है तो सबसे जरूरी चीज होती है पासपोर्ट. किसी भी देश के सबसे बड़े से बड़े वीआईपी को भी दूसरे देश जाते वक्त अपने साथ पासपोर्ट रखना होता है. पासपोर्ट के साथ ही सेलेब्स को दूसरे देशों में एंट्री मिलती है. लेकिन, दुनियाभर में 3 लोग ऐसे हैं, जिन्हें इन सबसे आजादी है और वो बिना पासपोर्ट भी किसी भी देश में ट्रैवल कर सकते हैं. जी हां, इन तीन लोगों को किसी भी देश में जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं होती है.


तो सवाल है कि आखिर वो तीन लोग कौन हैं, जिन्हें किसी भी देश में जाने के लिए पासपोर्ट की जरुरत नहीं होती है. इसके अलावा सवाल ये भी है कि जब किसी भी देश के राष्ट्राध्यक्ष एक देश से दूसरे देश जाते हैं तो क्या उन्हें पासपोर्ट की आवश्यकता होती है और उनके पास कौनसा पासपोर्ट होता है. 


कौन हैं वो 3 लोग?


अगर उन 3 लोगों की बात करें तो उनमें ब्रिटेन के किंग, जापान के किंग और जापान की क्वीन शामिल है. बताया जाता है कि उन्हें विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की जरुरत नहीं है. जब ब्रिटेन की रॉयल फैमिली में कमान क्वीन एलिजाबेथ के पास थी तो उनके पास ये अधिकार था. अब चार्ल्स राजा बन गए हैं तो उन्हें ये अधिकार मिल गया है. सिर्फ चार्ल्स के पास ही ये अधिकार है, जबकि उनके परिवार में किसी को भी विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की जरुरत होगी. 


कौनसा पासपोर्ट होता है?


किसी भी देश के अहम लोगों को भी पासपोर्ट की जरुरत होती है, लेकिन उनके पास डिप्लोमेट वाला पासपोर्ट होता है. जो किसी भी देश में उन्हें खास दर्जा दिलाता है और एयरपोर्ट पर उनके लिए सभी चीजें भी अलग होती हैं. डिप्लोमेट वाला पासपोर्ट देश में कुछ खास लोगों के पास ही है, जिसके बाद उनके लिए भी प्रोटोकॉल फॉलो किया जाता है. ब्रिटेन रॉयल फैमिली में किंग के अलावा कुछ लोगों के पास ये पासपोर्ट है. 


अगर भारत में भी बात करें तो भारत में संवैधानिक पदों पर आसीन कुछ हस्तियों के पास डिप्लोमेट पासपोर्ट है, जिनके जरिए वो प्रोटोकॉल के साथ यात्रा कर सकते हैं, लेकिन उन्हें भी पासपोर्ट की आवश्यकता होती है. 


ये भी पढ़ें- जो पानी की बोतल आप 20 रुपये में खरीदते हैं, उसकी असली कीमत ये होती है, सुनकर भौचक्के रह जायेंगे!