Password in Hindi: आज के इस डिजिटल युग में इंफॉर्मेशन किसी खजाने से कम नहीं है. सोशल मीडिया, यूपीआई और बाकी पेमेंट ऐप्स को हम पासवर्ड से सिक्योर करके रखते हैं. अक्सर आप अलग-अलग जगह पासवर्ड का इस्तेमाल करते होंगे. पासवर्ड अंग्रेजी का शब्द है, लेकिन क्या आप जानते हैं पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं? लगभग सभी लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ज्यादातर को इस सवाल का जवाब नहीं पता है.
आज हम आपको बताएंगे कि पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं और साथ ही इससे जुड़े कुछ ऐसे टिप्स भी बताएंगे जो आपके पासवर्ड को मजबूत बनाने में मददगार होंगे. इससे आपकी प्राइवेसी और अधिक सिक्योर हो जायेगी.
पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?
Password अंग्रेजी का एक शब्द है, जिसे हिंदी में 'गुप्त शब्द' या 'कूटशब्द' कहते हैं. कुछ लोग इसे 'सांकेतिक शब्द' भी कहते हैं. दरअसल, कूटशब्द उसे कहते हैं, जिसके बारे में सिर्फ आप जानते हैं. आसान भाषा में कहें तो पासवर्ड हमेशा सीक्रेट होता है. आप इसे किसी के साथ शेयर नहीं करते हैं.
किस पासवर्ड को हैक करना है आसान?
होम सिक्योरिटी हीरोज की एक स्टडी के अनुसार, केवल अंकों वाले पासवर्ड बहुत आसानी से क्रेक हो जाते हैं. इसके अलावा अगर आप 10 कैरेक्टर डिजिट वाला पासवर्ड तैयार करते हैं, तो उसे भी आसानी से क्रैक किया जा सकता है. होम सिक्योरिटी हीरोज ने यह भी बताया है कि किन पासवर्ड को हैक नहीं किया जा सकता है.
ऐसे पासवर्ड को क्रैक करना मुश्किल
होम सिक्योरिटी हीरोज के अनुसार, कम से कम 15 कैरेक्टर का पासवर्ड बनाना चाहिए. जिसमें कम से कम दो अल्फाबेट अपर और लोअर केस हों. पासवर्ड में नंबर और चिन्ह का इस्तेमाल भी जरूर किया जाना चाहिए. आपको स्पष्ट पासवर्ड पैटर्न से बचना है, भले ही उसमें सभी जरूरी कैरेक्टर, लेंथ और टाइप हों.
यह भी पढ़ें - आखिर क्या होता है पाइप बम,जिससे जापान के पीएम पर हुआ हमला! कितना खतरनाक है ये हथियार?