(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पाटा सेका... एक ऐसा ग़ुलाम जिसने अपने मालिक के लिए पैदा किए 200 से ज्यादा बच्चे
पाटा सेका का असली नाम Roque Jose Florencio था. 19वीं सदी में उसे ब्राज़ील के एक ज़मींदार ने गुलाम बना लिया था. कहते हैं कि पाटा सेका की लंबाई 7 फ़िट 2 इंच के करीब थी और वो बहुत ताकतवर था.
ग़ुलामी इंसानी सभ्यता का वो इतिहास है जिसे काली स्याही से लिखा गया था. इसमें सिवाय दर्द, क्रूरता, बर्बरता और जिल्लत भरी मौत के कुछ नहीं था. ऐसे तो ग़ुलामी प्रथा दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में थी, लेकिन अफ्रीकियों के लिए ये किसी शाप से कम नहीं थी. ग़ुलामों के नाम पर सबसे ज्यादा खरीद फरोख़्त इन्हीं की हुई. यही वजह है कि ब्लैक लोग आज आपको दुनिया के कई हिस्सों में मिल जाएंगे. हालांकि, इन सबका मूल अफ्रीका है. इन ग़ुलामों को खरीदने वाले लोग उनसे तरह तरह के काम करवाते थे. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ग़ुलाम की कहानी बताने वाले हैं, जिसका काम सिर्फ अपने मालिक के लिए बच्चे पैदा करना था.
कौन था अफ्रीकन ब्रीडर पाटा सेका
हम जिस पाटा सेका की बात कर रहे हैं उसका असली नाम Roque Jose Florencio था. 19वीं सदी में उसे ब्राज़ील के एक ज़मींदार ने गुलाम बना लिया था. कहते हैं कि पाटा सेका की लंबाई 7 फ़िट 2 इंच के करीब थी और वो बहुत ताकतवर था. उसके बारे में यहां तक कहा जाता है कि वो 130 सालों तक ज़िंदा रहा. हालांकि, उसकी पूरी ज़िंदगी अपने मालिक के लिए बच्चे पैदा करते हुए बीती.
पाटा सेका को ब्रीडर क्यों कहते हैं?
दरअसल, ये उस दौर की बात है जब अफ्रीकी ग़ुलामों की खरीद फरोख़्त अपने चरम पर थी. दुनियाभर के रईस लोग इन ग़ुलामों को खरीदने के लिए ऊंची कीमत देते थे. खासतौर से अगर मर्द ग़ुलाम है और वो हट्टा कट्टा ताकतवर है तो उसके पैसे जमींदारों को ज्यादा मिलते थे. पाटा सेका, काफी ताकतवर थे, यही वजह है कि उनके मालिक ने उन्हें ब्रीडर का काम दिया, ताकि उनसे जो बच्चे पैदा हों वो भी ताकतवर हों और उनको बेच कर मोटी रकम कमाई जा सके. कहा जाता है कि पाटा सेका अपने जीवन में 200 से ज्यादा बच्चों के पिता बने.
ये भी पढ़ें: जब चांद पर एस्ट्रोनॉट जाते हैं तो क्या करते हैं? देखें चांद की जमीन पर शूट हुआ ये वीडियो