Pension System: रिटायर होने के बाद एक अच्छी पेंशन मिल जाए तो ये बुढापे का सबसे बड़ा सहारा होता है. सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को ये सुविधा सबसे ज्यादा मिलती है, उन्हें इतनी पेंशन मिल जाती है कि वो उससे अपना गुजारा कर लेते हैं. हालांकि कई लोगों को पेंशन में मोटी रकम भी मिलती है. कुछ देशों में प्राइवेट सेक्टर में भी पेंशन का प्रावधान है. अब अगर आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएं, जहां पर दो लाख रुपये महीने तक पेंशन मिलती है तो क्या आप यकीन कर पाएंगे? वाकई में एक देश ऐसा है, जहां लोगों को लाखों रुपये की पेंशन मिलती है. 


कौन सी रैंक पर है भारत?
हाल में एक एजेंसी की तरफ से पेंशन सिस्टम की रैंकिंग जारी की गई थी, जिसमें बताया गया कि कौन से देश में कितनी पेंशन दी जाती है. इसमें भारत का नाम भी शामिल था, हालांकि भारत दुनिया के उन देशों में शामिल था, जहां पेंशन सिस्टम काफी लचीला है. भारत इस रैंकिंग में 42वें नंबर पर है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसकी वजह सभी असंगठित नौकरियों को पेंशन सिस्टम के भीतर नहीं लाना है. यही वजह है कि देश में पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग हो रही है.


दो लाख रुपये तक पेंशन
अब दुनिया के उस देश की बात करते हैं जो पेंशन के मामले में सबसे बेहतर है. ब्रिटेन वो देश है, जहां पर रिटायर होने वाले लोग काफी खुशी से अपनी जिंदगी गुजारते हैं. यहां पेंशन को लेकर एक व्यवस्था बनाई गई है. एक औसत पेंशनधारक को करीब 1 लाख 80 हजार रुपये तक मिल जाते हैं. किसी-किसी नौकरी में दो लाख रुपये तक पेंशन दी जाती है. यहां आप 66 साल की उम्र में ही रिटायर हो सकते हैं. 


हालांकि दुनियाभर में देखा जा रहा है कि पेंशन सिस्टम पर लगातार दबाव बढ़ा है, बुजुर्गों की संख्या जैसे-जैसे बढ़ रही है, उससे पेंशन सिस्टम पर दबाव भी बढ़ता जा रहा है. कुछ जानकारों का ये भी कहना है कि आने वाले कुछ सालों में कई देशों का पेंशन सिस्टम ध्वस्त हो सकता है.