इंसान आज के समय में जितना मच्छर से परेशान रहते हैं, शायद ही किसी और जीव से उतना परेशान हों. शाम होते ही मच्छरों की पूरी फौज घर पर हमला कर देती है और जम कर आपका खून चूसती है. खासतौर से अगर आपके घर के आस पास पानी वाली जगह है तब तो इनका आतंक और बढ़ जाता है. इससे बचने के लिए हम कई तरह के चीजों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप कभी इन्हें खाने का सोच सकते हैं. शायद नहीं सोच सकते, लेकिन दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां के लोग इन मच्छरों को बड़े चाव से खाते हैं. चलिए आपको इन लोगों के बारे में बताते हैं.
कहां के लोग खाते हैं मच्छर
हम जिन लोगों की बात कर रहे हैं वो अफ्रीका में रहते हैं, इस समुदाय को मिडज कहा जाता है. ये पूरी दुनिया में मच्छरों का शिकार करने के लिए जाने जाते हैं. अब सवाल उठता है कि आखिर ये ऐसा क्यों करते हैं. आपको बता दें, बरसात के समय में अफ्रीका विक्टोरिया झील जब पानी से भर जाती है तो इसमें ढेर सारे मच्छर पनपने लगते हैं. इन्हीं मच्छरों का शिकार मिडज लोग करते हैं और इन्हे चाव से खाते हैं.
5 लाख मच्छरों की बनाते हैं टिक्की
यहां के लोग बारिश में मच्छरों को पकड़ने के लिए कई तरह के बर्तनों का प्रयोग करते हैं. शाम के वक्त जब ढेर सारे मच्छर इकट्ठा हो जाते हैं तो उन सभी को एक साथ लेकर उन्हें अच्छे से मैश कर दिया जाता है और उनकी टिक्की बना ली जाती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक टिक्की को बनाने में कम से कम 5 लाख मच्छरों का प्रयोग होता है. यानी अगर एक इंसान दिन भर में दो टिक्की खा लेता है तो समझो कि उसने 10 लाख मच्छर खा लिए. यहां के लोग मानते हैं कि ये मच्छर हाई प्रोटीन सोर्स होते हैं और इनसे उन्हें बॉडी के लिए पर्याप्त प्रोटीन मिल जाता है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में है रहस्यमयी स्वर्ग लोक! 80 साल तक यहां जवान रहती हैं महिलाएं