बिजनस करने वाला शख्स किसी भी चीज से बिजनस कर सकता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप दुकान पर जो बाल कटवाकर आते हैं, उसकी कीमत लाखों में है. जी हां, आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे लोग बाल बेचकर महीने का लाखों रुपये कमा रहे हैं.
बाल का बिजनस
शरीर के कुछ हिस्से ऐसे होते हैं, जिनका विकास बहुत तेजी से होता है. इन हिस्सों में नाखून और बाल मुख्य हैं. जिसकी कटिंग इंसान हर हफ्ते और महीने में करवाता ही है. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि कोई व्यक्ति बाल बेचकर लाखों रुपये कमा सकता है और बाल की कीमत कितनी होती है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे लोग बाल बेचकर पैसा कमा रहे हैं.
क्या होती है बाल की कीमत
बता दें कि बाल की कीमत भी उसकी क्वालिटी और लंबाई के मुताबिक तय होती है. जैसे जिन बालों की लंबाई आठ से 12 इंच तक होती है, उनकी कीमत 8 से 10 हजार रुपए प्रति किलो मिल जाती है. हालांकि जरूरी नहीं है कि सभी तरह के बाल का इस्तेमाल होता है, जैसे किसी शहर से इकठ्ठा कुल बाल का 95 फीसदी बेकार बाल होता है, इसमें सिर्फ पांच फीसदी बाल 22 किलो ही खास पैमाने वाले होते हैं.
यहां पर होता है बालों का इस्तेमाल
बता दें कि लंबे बालों से बिग, पेच, महिलाओं के जूड़े बनते हैं. वहीं पुरुषों के बाल मजबूत होने के साथ पानी में गलते नहीं है, इसलिए इनका इस्तेमाल समुद्र में जहाजों पर लंगर के लिए रस्से बनाने में किया जाता है. एक एक्सपर्ट ने बताया कि जो बाल लंबे होते हैं, उनकी ज्यादा कीमत मिलती है. अक्सर पुरुषों के बाल लंबे नहीं मिल पाते हैं, इसलिए महिलाओं के बालों की मांग अधिक होती है.
भारत में बालों का करोड़ों का कारोबार
भारत में करोड़ों रुपये का बालों का कारोबार होता है. दुनियाभर में आज भी भारतीय महिलाओं के लंबे बालों को काफी पसंद किया जाता है. वहीं इनकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है. क्योंकि भारतीय महिलाओं के बालों में ज्यादा केमिकल नहीं पाया जाता है. भारत खासकर बालों का व्यापार चीन, मलेशिया, थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, बर्मा तक होते हैं. इतना ही नहीं भारत में मंदिरों में दान किए गए बालों को भी बेचा जाता है. बता दं कि बालों के बिजनेस में बालों का काफी बड़ा हिस्सा मंदिरों से ही प्राप्त होता है.
ये भी पढ़ें:न्यू ईयर पर पार्टी में कितने डेसीबल तक बजा सकते हैं गाना? जानिए क्या है नियम