दुनिया में कई तरह की अजीबोगरीब चीजें हैं. जिन्हें देखकर आप कहेंगे कि आखिर इनमें यह अनोखा पन आया कहां से. इस पृथ्वी पर कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें देखकर आप हैरान हो जाते हैं. ब्लड वुड ट्री इन्हीं अजीबोगरीब चीजों में से एक है. यह दिखने में तो एक आम पेड़ जैसा लगता है, लेकिन जब आप इसे काटते हैं तो इसके अंदर से खून जैसा लाल रंग का तरल पदार्थ निकलता है. दुनिया के कई देशों में इस पेड़ को चमत्कारी माना जाता है. कई लोग इसे बेहद पवित्र भी मानते हैं. इस पेड़ से निकलने वाले तरल पदार्थ से कई बीमारियों का इलाज भी होता है. आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आखिर यह पेड़ कहां पाया जाता है और उसके अंदर से खून जैसा तरल पदार्थ क्यों निकलता है.


कहां पाया जाता है ये पेड़


ब्लडवुड ट्री नाम का यह पेड़ अफ्रिकी देशों में पाया जाता है. यह पेड़ मोजाम्बिक, नामीबिया, तंजानिया और जिम्बाब्वे जैसे देशों में सबसे ज्यादा देखने को मिलता है. इस पेड़ को मुकवा या मुनिंगा जैसे नामों से भी जाना जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम सेरोकारपस एंगोलेनसिस है. इसके अंदर से खून जैसा पदार्थ सिर्फ इसे काटने से ही नहीं निकलता, बल्कि अगर इसकी डाली टूट जाए तो भी इसमें से इंसानी खून जैसा तरह लाल पदार्थ निकलने लगता है. 


इससे होता है कई बीमारियों का इलाज


ब्लडवुड ट्री नाम से लोकप्रिय इस पेड़ को अफ्रीकी देश के लोग चमत्कारी मानते हैं, क्योंकि इसकी मदद से कई तरह की दवाएं बनती हैं. इस पेड़ के जरिए खून से जुड़ी कई बीमारियों को भी ठीक किया जाता है. वहीं स्किन, आंखों और पेट से जुड़ी बीमारियों का भी इससे इलाज होता है. इसके साथ मलेरिया या गंभीर चोट को भी ठीक करने में इस पेड़ से निकलने वाला तरल पदार्थ सहायक होता है. 


ये भी पढ़ें: बिल्ली पालते हैं तो हो जाएं सावधान, एक बार काट लिया तो मौत निश्चित!