दुनियाभर में नशे के कई तरह के प्रकार हैं. इसमें आपने भांग, गांजा और चरस के नशे के बारे में सुना ही होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई देशों में लोग गांजे की खेती करके लाखों रुपये कमाते हैं. हालांकि भारत में गांजे की खेती करना अवैध है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे लोग गांजे की खेती करके लाखों रुपये कमाते हैं. 


गांजा 


भारत में गांजा को वैध करने को लेकर लंबे समय से बहस हो रही है. लेकिन दुनियाभर के कई देशों में गांजा वैध है और वहां गांजे की खेती करके लोग लाखों रुपये कमाते हैं. गौरतलब है कि पीएम राजीव गांधी की सरकार में NDPS Act, 1985 के तहत भारत में इसकी खेती को बैन कर दिया गया था. इससे पहले भारत में गांजे की खेती करते थे. 


ये भी पढ़ें:दुनिया का सबसे दूर बसा हुआ द्वीप कौन-सा, वहां रहते हैं कितने लोग?


कई देशों में गांजा अवैध


बता दें कि आज के वक्त कई देशों में गांजा को वहां की सरकार ने लीगल कर दिया है. गौरतलब है कि 19वीं शताब्ती के शुरुआत से ही गांजा को अलग-अलग देशों ने इसे बैन करना शुरू कर दिया था. वहीं 1900 से 1961 के बीच ब्रिटेन, अमेरिका, पोलैंड और जापान जैसे कई देशों ने कैनाबिस की खेती और इससे होने वाले उत्पाद पर बैन लगाया था. लेकिन वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा एक्शन यूएन की स्थापना के बाद लिया गया था.


ये भी पढ़ें:भारत के इस गांव में पांच दिन तक कपड़े नहीं पहनतीं महिलाएं, खौफ की वजह से करती हैं ऐसा


इन देशों में गांजा लीगल


माल्टा दिसंबर 2021 में पहला यूरोपीय संघ का सदस्य बना था, जिसने गांजे को वैध कर दिया था. वहीं इस दौरान वयस्कों को सात ग्राम कैनबिस को लेकर जाने और घर पर इसके चार पौधे उगाने की अनुमति मिली है. 


नीदरलैंड - नीदरलैंड में साल 1976 में अपने यहां गांजा को वैध कर दिया था. वहीं तब से लेकर नीदरलैंड में प्रतिष्ठित काफी की दुकानों में गांजे की बिक्री होती है. हालांकि यहां पर भी इसकी खेती अवैध है.


लक्समबर्ग - लक्जमबर्ग की सरकार ने जून में भांग के उपयोगकर्ताओं को घर पर चार पौधे उगाने और सार्वजनिक धूम्रपान को कम करने केलिए इनकी अनुमति दी थी.


स्पेन- स्पेन में गांजे के उपयोगकर्ताओं को अपने घर पर ही निजी उपयोग के लिए इसके पौधे उगाने की अनुमति है. लेकिन दवा बेचने या इसे सार्वजनिक रूप से धूम्रपान करने पर प्रतिबंध है.


अमेरिका- संघीय अमेरिकी कानून (Federal US law) भांग की खेती, बिक्री और उपयोग पर रोक लगाता है. हालांकि कैलिफोर्निया और राजधानी वाशिंगटन डीसी समेत 18 राज्यों ने पिछले एक दशक में एक बड़े विधायी बदलाव कर इसके उपयोग के लिए सभी प्रकार के गांजे को वैध कर दिया है.


कनाडा- साल 2018 में कनाडा ने अपने यहां पर गांजे के प्रयोग के वैध कर दिया था और यहां पर लोग 30 ग्राम के साथ- साथ घर पर चार पैधे लगाने की भी अनुमति दी गई है.


गांजे की खेती


बता दें कि जिन देशों में गांजे की खेती हो रही है, वहां पर लोग खेती करके लाखों रुपये कमाते हैं. क्योंकि गांजे के पौधे का इस्तेमाल नशे के साथ बहुत सारी दवाईयों को बनाने में होता है. दुनियाभर में कई ऐसी दवाईयां बनती हैं, जिनमें कैनविस का इस्तेमाल किया जाता है.


ये भी पढ़ें:किस देश में खाया जाता है सबसे ज्यादा मीट, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप