किस चीज से बनती है खाने वाली अंडरवियर, जिसे पहनने के बाद खा जाते हैं लोग
आजकल मार्केट में तरह-तरह के प्रोडक्ट्स आने लगे हैं. उसी में अंडरवियर्स का भी एक नया प्रोडक्ट आया है. दरअसल मार्केट में एक अंडरवियर है जिसे पहना जा सकता है और खाया जा सकता है.
लोगों को कपड़े पहनने का खूब शौक होता है. अलग-अलग मौसमों में लोग अलग-अलग तरह के कपड़े खरीदने हैं. लेकिन जो हर मौसम में एक जैसी ही रहती है. वह है अंडरवियर. इंसान हर मौसम में अंडरवियर एक ही प्रकार की पहनता है. लेकिन आजकल मार्केट में तरह-तरह के प्रोडक्ट्स आने लगे हैं. उसी में अंडरवियर्स का भी एक नया प्रोडक्ट आया है. दरअसल मार्केट में एक अंडरवियर है जिसे पहना जा सकता है और खाया जा सकता है. सुनकर यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन ऐसा है. आइए जानते हैं क्या कहते हैं इस अंडरवियर को और किस चीज से बनती है यह अंडरवियर.
पहन के खाने खाले वाली अंडरवियर
जिस किसी भी चीज को खाया जा सकता है. उसे अंग्रेजी में एडिबल कहा जाता है. और इसी एडिबल टर्म पर खाने वाली अंडरवियर को कहते हैं एडिबल अंडरवियर. यह दुनिया का एक मात्र ऐसा प्रोडक्ट है जिसे पहना भी जा सकता है और खाया भी जा सकता है. सोच कर काफी हैरत होती है कि क्या अजीब प्रोडक्ट है और वह भी अंडरवियर जिसे पहने और फिर खा भी लें. ऐसा कौन ही करता होगा. लेकिन ऐसा ही प्रोडक्ट मार्केट में मौजूद है. जिसे लोग खूब खरीद भी रहै हैं.
ऐसी बनी खाने वाली अंडरवियर
एडिबल अंडरवियर को बनाने के लिए जिस चीज का इस्तेमाल होता है वह आपको बताते हैं. सन 1976 में अमेरिका में इसका आविष्कार किया गया था. डेविड सैंडरसन और ली ब्रैडी ने इसका आविष्कार किया था. तब इसे कैंडी पेंट्स कहा जाता था. सबसे पहले जब उनके दिमाग में यह आइडिया आया तो उन्होंने एक खाने योग्य फिल्म यानी एक ऐसी लंबी चीज जिसे खाया जा सके. उस फिल्म पर फ्रोजन टर्की लगाकर खाया जाना था. इसके बाद इन दोनों ने इस पर लिकरिस जो एक पौधा होता है. वह लगाया और दुनिया की पहली खाने वाली अंडरवियर तैयार की.
यह भी पढ़ें: भारत में कौन सी एयरलाइन देती है सबसे सस्ता टिकट, इतने में हो जाता है हवाई सफर