ब्रिटेन के इस गांव में लोग भूतों से मिलने जाते हैं...जानिए दुनिया के मोस्ट हॉन्टेड प्लेस के बारे में
ऐसा नहीं है कि ये गांव वीरान है. यहां करीब 1000 लोग रहते हैं. लेकिन फिर भी यहां सूरज ढलने के बाद कोई घर से बाहर अकेले नहीं निकलता. इस गांव में एक दो नहीं बल्कि 15 भूत हैं.
भारत समेत दुनिया में ऐसे कई गांव हैं, जिन्हें भूतिया माना जाता है. हालांकि, ज्यादातर जगहों को इस पर कोई मान्यता नहीं मिली है. लेकिन आज हम जिस गांव की बात कर रहे हैं उसे दुनिया का सबसे हॉन्टेड प्लेस माना जाता है. यहां तक कि इस गांव को मोस्ट हॉन्टेड प्लेस के लिए गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है. चलिए अब जानते हैं इस गांव की पूरी कहानी.
कहां है ये गांव
हम जिस गांव की बात कर रहे हैं वो इंग्लैंड के केंट में स्थित है. गूगल पर आपको ये गांव प्लकली नाम से मिल जाएगा. इस गांव के बारे में कहा जाता है कि यहां मुर्दे रात को चीखते हैं. इस गांव मे 12 ऐसी जगहें हैं जहां लोग भूल कर भी जाना पसंद नहीं करते. यहां गए लोग कहते हैं कि जैसे ही आप इस गांव की सीमा में अपना पहला कदम रखते हैं आपको एक अलग तरह के निगेटिव ऊर्जा का अनुभव होता है. ये ऊर्जा बिल्कुल वैसी ही होती है, जैसी किसी कब्रिस्तान के पास से गुजरने पर महसूस होती है.
गांव में है 15 लोगों का भूत
ऐसा नहीं है कि ये गांव वीरान है. यहां करीब 1000 लोग रहते हैं. लेकिन इसके बाद भी सूरज ढलने के बाद कोई घर से बाहर अकेले नहीं निकलता. यहां के लोगों का मानना है कि गांव में एक दो नहीं बल्कि कुल 15 लोगों के भूत हैं. इस गांव के लोग कहते हैं कि जैसे ही अंधेरा होता है, इस गांव के जंगलों से रोने की आवाज आने लगती है. हालांकि, इसके बाद भी हर साल लोग इस जगह घूमने जाते हैं और जो लोग ज्यादा बहादुर हैं वो उस जगह पर भी रात को जाने की हिमाकत करते हैं जहां से भूतों की आवाज आती है.
गांव में भूत आए कहां से
इस गांव के लोकल लोग मीडिया को बताते हैं कि यहां के हर भूत कि एक अलग कहानी है. जैसे एक भूत यहां के हाईवे हॉन्टिंग नाम की जगह पर रहता है. इस भूत को लेकर कहा जाता है कि 18वीं सदी में कुछ लोगों ने एक आदमी को यहां तलवार से काट कर पेड़ पर लटका दिया था. तब से उसकी आत्मा यहीं है. वहीं दूसरी कहानी एक टीचर की है. कहते हैं कि इस टीचर की मौत कैसे हुई ये तो नहीं पता, लेकिन उसकी आत्मा आज भी यहां के जंगलों में है. इसके अलावा और भी भूतों से जुड़ी अलग-अलग कहानियां हैं.
ये भी पढ़ें: शिमला और मसूरी में फेमस है मॉल रोड... लेकिन इसका मतलब पता है आपको