इस देश में लोगों को मुफ्त में मिला था नेटफ्लिक्स, इन देशों में भी मिल सकती है ये फ्री सुविधा
ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर कुछ भी देखना होता है तो हमें इसका सबस्क्रिप्शन लेना पड़ता है, लेकिन आज हम आपको उस देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां नेटफ्लिक्स फ्री में देखा जा सकता था.
Netflix Without Subscription: नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में काफी पॉपुलर है. दुनियाभर में फिल्मों और वेब सीरीज देखने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि इसपर कुछ भी देखने से पहले आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक देश ऐसे भी था जहां नेटफ्लिक्स पर फ्री में फिल्में या वेब सीरीज देखी जा सकती थीं. चलिए इस देश के बारे में जानते हैं.
इस देश में फ्री में देखा जा सकता है नेटफ्लिक्स
दरअसल हम केन्या की बात कर रहे हैं. इस देश में लोग फ्री में नेटफ्लिक्स देख सकते हैं. हालांकि नेटफ्लिक्स ने अब इस सुविधा को केन्या में बंद कर दिया है. बता दें पिछले कुछ सालों में नेटफ्लिक्स को Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar जैसे ओटीटी ऐप्स से कड़ी टक्कर मिली है.
इन देशों को नेटफ्लिक्स के फ्री सब्सक्रिप्शन से मिल सकता है छुटकारा
अब कई देशों में नेटफ्लिक्स फ्री में उपलब्ध कराए जाने पर विचार कर रहा है, बस इसमें शर्त ये होगी कि आप जब फ्री में नेटफ्लिक्स पर कोई फिल्म या वेब सीरीज देखेंगे तो आपको कई एड्स भी देखने पड़ेंगे. कंपनी के प्लान से परिचित सूत्रों ने ब्लूमबर्ग से हुई बातचीत में बताया कि कंपनी यूरोप और एशिया में रहने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए इस नए प्लान को तैयार करने की योजना पर काम कर रही है. हालांकि, अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि नेटफ्लिक्स का एड फ्री प्लान भारत में लाया जाएगा या नहीं. यदि Netflix ने भारत में इस प्लान को लॉन्च किया तो भारत के लोगों को भी नेटफ्लिक्स पर अपने फेवरेट शोज और मूवीज देखने के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे, बिना सब्सक्रिप्शन के आप नेटफ्लिक्स पर फ्री कॉन्टेंट देख पाएंगे लेकिन इस दौरान आपको एड्स भी देखने होंगे.
बता दें नेटफ्लिक्स ने अभी तक इस फ्री सब्सक्रिप्शन एड सपोर्टेड प्लान के बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. यदि भारत में नेटफ्लिक्स फ्री हो गया तो बड़े स्तर पर लोग प्लेटफॉर्म से जुड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में 14 घंटे की ड्यूटी करने का प्लान, जानें किस देश में सबसे ज्यादा देर तक करना पड़ता है काम?