दुनियाभर के सभी देशों के नागरिकों का कल्चर और लाइफस्टाइल अलग-अलग है. अपना देश भारत विविधताओं का देश है, जहां सभी राज्यों में लोगों का कल्चर अलग-अलग है. वहीं दूसरी तरफ कुछ देशों में आज भी लोग बहुत पुरानी परंपरा के मुताबिक जीवन यापन कर रहे हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने वाले हैं, जहां के लोगों के लाइफस्टाइल में डर बैठा हुआ है. जी हां वहां के लोग हमेशा डरे रहते हैं. जानिए इसके पीछे की वजह क्या है.
कल्चर अलग
सभी देशों का कल्चर और प्राकृतिक सौंदर्य अलग-अलग होता है. कुछ देशों में जहां एक तरफ समुद्र का साफ पानी दिखता है, वहीं कुथ देशों में सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं, जहां पर लोग हमेशा टेलीविजन चलाकर रखते हैं. जी हां इस जगह पर लोग हमेशा टीवी चलाकर रखते हैं. इतना ही नहीं यहां के लोग हमेशा डर कर रहते हैं और रात के वक्त चैंन से सोते भी नहीं हैं.
बता दें कि दक्षिण कोरिया में येऑन्गपेयॉन्ग नाम का एक छोटा सा द्वीप है. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोरिया में मौजूद इस छोटे द्वीप येऑन्गपेयॉन्ग के लोगों की ज़िंदगी में बिल्कुल सुख-शांति नहीं है. वहां के लोगों को हमेशा आपात स्थिति के लिए अलर्ट रहना पड़ता है. दरअसल ये द्वीप दक्षिण कोरिया के दुश्मन देश उत्तर कोरिया से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर है. गौरतलब है कि इस साल के शुरूआत में जनवरी में उत्तर कोरिया की ओर से यहां पर फायरिंग की गई थी. ऐसे में लोग लगातार सचेत रहते हैं. इतना ही नहीं वहां के लोग आर्टिलरी अटैक से बचने के लिए बॉम्ब शेल्टर्स में पनाह ली थी. जुंग युन जिन नाम की महिला नागरिक ने बताया कि बिना टीवी और लाइट जलाए हम सोते नहीं है.
आइलैंड में बने हैं बंकर
बता दें कि साल 2010 में हमले की वजह से दो लोगों की मौत भी हो गई थी. ऐसे में यहां कई बॉम्ब शेल्टर्स बनाए गए हैं. यहां पर बने बंकर्स में हफ्ते भर के लिए खाना, मेडिकल सुविधाएं और गैस मास्क के साथ बेडिंग शॉवर्स और बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं. यहां रहने वालों को डर लगता है कि जिस दिन नॉर्थ कोरिया उनके ऊपर हमला कर सकता है. यही वजह है कि यहां के लोग रात के वक्त लाइट और टीवी चलाकर सोते हैं. ताकि वो अलर्ट रह सके और उन्हें बहुत गहरी नींद ना आए. हालांकि कुछ परिवार टीवी नहीं भी चलाते हैं, लेकिन लाइट सभी लोग जलाकर अलर्ट होकर सोते हैं.
ये भी पढ़ें:इस शहर में रहते हैं अनगिनत कॉकरोच, जानें क्या है इसकी वजह