भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की आर्थिक तंगी किसी से छिपी नहीं है. पाकिस्तान सरकार के ऊपर कई अंतरराष्ट्रीय बैंकों का हजारों-करोड़ रुपये कर्ज है. इतना ही नहीं पाकिस्तान सरकार आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए चीन में गधों का निर्यात भी शुरू कर दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर के कई मुस्लिम देश पाकिस्तान के लोगो से बेहद परेशान है. 


पाकिस्तानी भीख मांग कर बने लखपति


पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वहां के लोग भीख मांगने के लिए भी दूसरे देशों का रुख कर रहे हैं. आज स्थिति ये है कि पाकिस्तान में कई लखपति भीखारी हैं. लेकिन पाकिस्तानियों के भीख मांगने से दूसरे इस्लामिक देश काफी परेशान है. बता दें कि पाकिस्तान के ये भिखारी उमराह वीजा पर सऊदी अरब जाकर वहां भीख मांगते हैं. इसके अलावा पाकिस्तानी अरब देशों में भी भीख मांगने जाते हैं. जिसमें खासकर संयुक्त अरब अमीरात में बहुत सारे भिखारीयों को भीख मांगते हुए पकड़ा गया है. दुबई में तो कई बार भिखारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाती है. इराक में भी बहुत सारे भीखारी पाकिस्तानी है. 


सबसे ज्यादा भिखारी पाकिस्तानी  


इसके अलावा प्रवासी पाकिस्तानियों और मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने प्रवासी पाकिस्तानियों को लेकर सीनेट समिति को बताया कि बड़ी संख्या में भिखारी मानव तस्करी चैनलों के जरिए विदेश जा रहे हैं. इतना ही नहीं मंत्रालय ने सीनेट समिति को बताया कि विदेशों में गिरफ्तार होने वाले भिखारियों में 90% भिखारी पाकिस्तानी हैं.


अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इराक और सऊदी अरब के राजदूतों ने बताया है कि इस तरह की गिरफ्तारियों से उनकी जेलों में पाकिस्तानियों की संख्या बढ़ गई है. सऊदी अरब में मस्जिद अल हरम के बाहर पकड़े गए अधिकतर पॉकेटमार पाकिस्तानी मूल के हैं. दरअसल ये लोग भीख मांगने के लिए उमराह वीजा पर सऊदी पहुंच जाते हैं. जहां जाकर भीख मांगते हैं और फिर वापस पाकिस्तान आ जाते हैं. कई बार ये वहीं से दूसरे अरब देशों में भी भीख मांगने के लिए पहुंचते हैं. वहीं आर्थिक तंगी का सामने करने के कारण अधिकांश पाकिस्तानी सऊदी जाकर भीख मांगते हैं.


लखपति भीखारी


अभी हाल ही में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले में खुशाब रोड पर कुछ लोगों को बेहोशी की हालत में एक बुजुर्ग पाकिस्तानी मिला था. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, पुलिस ने जब बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया था. उस बुजुर्ग भिखारी के जेब से पुलिस को 5 लाख 34 हजार रुपये मिल हैं. सबसे हैरानी की बात तो यह है कि इस भिखारी के पास एक पासपोर्ट भी मिला है, जिसके मुताबिक वह कई बार सऊदी अरब जा चुका है. पुलिस ने जिस भिखारी को पकड़ा है, उसके पास से लाखों रुपये और पासपोर्ट मिले हैं. पासपोर्ट के मुताबिक ये भिखारी सऊदी अरब जाता था, कहा जा रहा है कि ये भिखारी सऊदी अरब जाकर वहां पर भीख मांगता था. 


ये भी पढ़ें: हर साल इतने लाख लोगों ने रोड एक्सीडेंट में गंवाई है जान, इन राज्यों में हुए सबसे ज्यादा सड़क हादसे