शराब को सेहत के लिए हानिकारक माना जाता है, लेकिन इसके बावजूद भारत में इसे पीने वालों की कोई कमी नहीं है. भारत में हर साल लोग इतना शराब पी जाते हैं कि आप आंकड़े सुन कर हैरान रह जाएंगे. अकेले Scotch Whisky की बात करें तो भारतीय इसे पीने में भी नंबर एक पर हैं और इस मामले में उन्होंने दुनिया के सभी देशों को पीछे छोड़ दिया है. आज इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि भारत में साल 2022 में कितनी Scotch Whisky की बोतलें लोग गटक गए.
भारत में कितनी पी गई Scotch Whisky
साल 2022 में जो आंकड़े जारी किए गए उसके मुताबिक, भारत में Scotch Whisky की कुल 219 मिलियन बोतलों की खपत हुई. जबकि साल 2021 में भारत में कुल Scotch Whisky की 136 बोतलों की खपत हुई. पूरी दुनिया से एक्सपोर्ट होने वाले Scotch Whisky के मामले में भारत टॉप पर है.
इन राज्यों में लोग पीते हैं सबसे ज्यादा शराब
अबकारी विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा शराब की खपत वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ का नाम सबसे पहले आता है. लगभग 3 करोड़ जनसंख्या वाले प्रदेश छत्तीसगढ़ की तकरीबन 35.6 फीसदी आबादी शराब का सेवन करती है. जबकि त्रिपुरा का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. त्रिपुरा में लगभग 34.7 फीसदी लोग शराब का सेवन करते हैं. जिनमें से करीब 13.7 फीसदी लोग तो नियमित रूप से शराब का सेवन करते हैं. वहीं तीसरे नंबर पर आने वाले आंध्र प्रदेश में लगभग 34.5 फीसदी लोग शराब का नियमित रूप से सेवन करते हैं.
चौथे नंबर पर आता है पंजाब
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पंजाब है. लगभग 3 करोड़ की आबादी वाले पंजाब राज्य की 28.5 फीसदी आबादी शराब का सेवन करती है. यहां इनमें नियमित शराब पीने वालों की संख्या इसकी 6 फीसदी है. पांचवें नंबर पर शामिल अरुणाचल प्रदेश की लगभग 28 फीसदी आबादी शराब का सेवन करती है. गोवा इस लिस्ट में छठे नंबर पर आता है. यहां की करीब 26.4 फीसदी आबादी शराब का सेवन करती है. NFHS की रिपोर्ट के अनुसार, केरल में 19.9 फीसदी लोग शराब का सेवन करते हैं. इस लिस्ट में इस राज्य का नंबर सातवां हैं.
वहीं करीब 10 करोड़ की जनसंख्या वाला पश्चिम बंगाल इस लिस्ट में आठवें नंबर पर आता है. यहां की करीब 14 फीसदी यानी करीब 1.4 करोड़ की आबादी शराब का सेवन करती है. जबकि, संख्या के लिहाज से देखें तो इकॉनोमिक रिसर्च एजेंसी ICRIER और लॉ कंसल्टिंग फर्म PLR Chambers की रिपोर्ट कहती है कि देश में सबसे अधिक शराब पीने वालों की संख्या उत्तर प्रदेश राज्य में है और इसके बाद पश्चिम बंगाल का नंबर आता है.
ये भी पढ़ें: क्या आपने 5 रुपये का मोटा वाला सिक्का कहीं देखा...जानिए क्यों इतनी तेजी से गायब हो गए ये