काम के बिना अच्छे जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. लेकिन ज्यादा काम का तनाव होने पर भी अच्छा जीवन नहीं कहलाएगा. देश में एक बार फिर से घंटों और छुट्टी वाले दिन भी काम करने को लेकर बहस छिड़ी है. दरअसल इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन द्वारा अपने कर्मचारियों को 'हफ्ते में 90 घंटे काम' की सलाह दी गई है. आज हम आपको बताएंगे कि किस देश में काम का वर्कलोड सबसे अधिक है. 


हफ्ते में 90 घंटे काम करना पॉसिबल?


एसएन सुब्रह्मण्यन द्वारा अपने कर्मचारियों को 'हफ्ते में 90 घंटे काम' की सलाह दी है. इससे पहले इंफोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति ने सप्ताह में 70 घंटे काम के सुझाव दिया था. वहीं दुनियाभर में एवरेज वीकली वर्क ऑवर 40-50 घंटे के बीच हैं. हालांकि कई जगहों पर लोग ओवर टाइम करते हैं, जिसका अलग से पैसा मिलता है. 


इन देशों में सबसे ज्यादा वर्कलोड


अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने ग्लोबल लेवल पर एक डाटा जारी किया है. जिसके मुताबिक भूटान में लोग सबसे अधिक काम करते हैं. जहां 61 प्रतिशत कर्मचारी सप्ताह में 49 घंटे से ज्यादा काम करते हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर भारत का नंबर है, जहां भारत में 61 प्रतिशत कर्मचारी 49 घंटे से ज्यादा काम कर रहे हैं. बता दें कि भारत में 46.7 घंटे प्रति व्यक्ति सप्ताह में काम करता है.  वहीं तीसरे नंबर पर बांग्लादेश में 47 प्रतिशत कर्मचारी 49 घंटे से ज्यादा अपने वर्क प्लेस पर काम कर रहे हैं. टॉप 10 की लिस्ट में पाकिस्तान 40 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ सातवें नंबर पर है.  


इन देशों के कर्माचारियों को काम में राहत


अब आपको दिमाग में सवाल आ रहा होगा कि आखिर किन देशों के कर्मचारियों को सप्ताह में कम काम करने का मौका मिलता है. एक्सटेंडेड वर्क ऑवर्स के मामले अरूबा, चीन,क्रोएशिया, जॉर्जिया, जर्मनी, आइल ऑफ मैन,जापान, जर्सी और सिंगापुर जैसे देश जहां प्रति कार्यरत व्यक्ति प्रति सप्ताह औसत घंटे क्रमश: 39.4,46.1, 37.9,40.5,34.2,35.0,36.6,40.0 और 42.6 है. इन देशों में कोई भी व्यक्ति प्रति सप्ताह 49 घंटे या उससे अधिक काम नहीं करता है. 


इस देश में सबसे कम घंटे काम करते हैं कर्मचारी


बता दें कि वनुआटू में प्रति व्यक्ति कर्मचारी सबसे कम घंटे काम करता है. वनुआटू में कामगार औसतन प्रति व्यक्ति सप्ताह में केवल 24.7 घंटे काम करते हैं. इसके अलावा वहां पर सिर्फ 4 फीसदी लोग ही 49 घंटे या उससे अधिक घंटे काम करते हैं.


ये भी पढ़ें:एसपी और डीसीपी में क्या होता है फर्क, जान लीजिए दोनों को क्या मिलती हैं सुविधाएं