दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की लिस्ट आ गई है. इसमें फिनलैंड ने फिर से टॉप किया है. फिनलैंड पिछले 6 वर्षों से लगातार इस लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट (World Happiness Report) के मुताबिक, यह रिपोर्ट गैलुप वर्ल्ड पोल (Gallup World Poll) के आधार पर बनाई गई है. हालांकि, एशियाई देशों के लिए यह रिपोर्ट निराशाजनक है. टॉप 20 खुशहाल देशों की लिस्ट में एक भी एशियाई देश शामिल नहीं है. टॉप 20 खुशहाल देशों में फिनलैंड के साथ-साथ डेनमार्क, आइसलैंड, स्वीडन और नॉर्वे जैसे देश भी शामिल हैं.
किस आधार पर इन देशों को सबसे खुशहाल देश बताया गया है
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट ने दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की लिस्ट बनाते वक्त इन देशों के लोगों की लाइफस्टाइल, वहां की जीडीपी, सोशल सपोर्ट, बेहद कम भ्रष्टाचार और एक दूसरे के प्रति दिखाए गए प्रेम को आधार बनाया है. इसी आधार पर वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट ने अपनी रैंकिंग में फिनलैंड को इस बार भी सबसे ऊपर रखा है. हालांकि अगर हम इस रिपोर्ट में सबसे नीचे नजर डालें तो वहां हमें अफगानिस्तान 137वें पायदान पर मिलेगा.
फिनलैंड के इस खुशहाली का राज क्या है
दरअसल, फिनलैंड जैसे देश उन चीजों में बेहतर हैं जिनकी वजह से ज्यादातर दुनियाभर के देश इस वक्त संघर्ष कर रहे हैं. इनमें जीडीपी, लाइफ़स्टाइल शिक्षा, स्वास्थ्य, सोशल सपोर्ट और भ्रष्टाचार बेहद अहम मुद्दे हैं. फिनलैंड में वहां के लोगों के लिए अच्छी शिक्षा जो ज्यादातर बिल्कुल मुफ्त है, अच्छा स्वास्थ्य, एक बेहतरीन लाइफस्टाइल और कई चीजें सरकार मुहैया कराती है. यानी वहां के लोग जितनी कोशिश अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए करते हैं, उतनी ही कोशिश वहां की सरकार भी अपने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए करती है. यही वजह है कि पिछले 6 वर्षों से फिनलैंड वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में पहले नंबर पर बना हुआ है.
टॉप 20 की लिस्ट में कौन-कौन से देश शामिल है
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट के मुताबिक, इस लिस्ट में पहले नंबर पर फिनलैंड है, दूसरे नंबर पर डेनमार्क है, तीसरे नंबर पर आइसलैंड है, चौथे नंबर पर इजरायल है, पांचवें नंबर पर नीदरलैंड है, छठें नंबर पर स्वीडन है, सातवें नंबर पर नॉर्वे है, आठवें नंबर पर स्विट्जरलैंड है, नौवें नंबर पर लक्जमबर्ग है, दसवें नंबर पर न्यूजीलैंड है, 11वें नंबर पर ऑस्ट्रिया है, 12 नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, 13वें नंबर पर कनाडा है, 14 नंबर पर आयरलैंड है, 15वें नंबर पर यूनाइटेड स्टेट है, 16 नंबर पर जर्मनी है, 17वें नंबर पर बेल्जियम है, 18वें नंबर पर चेक रिपब्लिक है, 19वें नंबर पर यूनाइटेड किंगडम है और 20वें नंबर पर लिथुआनिया है.
ये भी पढ़ें: आपकी गली में घूम रहा शेरू किस ब्रीड का है? जानिए भारत के आवारा कुत्तों की असली नस्ल