भारत में सबसे ज्यादा किस राज्य के लोग जा रहे हैं विदेश? चौंकाने वाला है कारण
भारत छोड़कर विदेश में बसने वाले लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसमें से देश का एक राज्य ऐसा है जहां के लोग सबसे ज्यादा विदेश में जाकर बस रहे हैं.
Indian Citizenship: करोड़ों भारतीयों का सपना होता है कि वो विदेश जाएं, लेकिन पिछले कुछ सालों में देश छोड़कर विदेश में घर बसाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि देश छोड़कर विदेश में बसने वाले ज्यादातर लोग उन राज्यों से हैं जहां विकास हो रहा है. बता दें कि पिछले 11 सालों में लगभग 16 लाख लोगों ने भारत की नागरिकता छोड़ कर विदेश में बसने का फैसला लिया है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर देश के किस राज्य से सबसे ज्यादा लोग देश छोड़ विदेशों में बस रहे हैं. चलिए जानते हैं.
सबसे ज्यादा इस राज्य के लोग विदेशों में कर रहे पलायन
हाल ही में सबसे ज्यादा देश छोड़कर विदेश पलायन करने वाले लोगों में गुजरात के लोग सबसे आगे हैं. गुजरात में फिलहाल देश छोड़कर विदेश में बसने का ट्रेंड सेट हो गया है, जिसमें 30 से 45 साल के लोग भारत की नागरिकता छोड़ सबसे ज्यादा विदेशों में जाकर बस रहे हैं. हैरान कर देने वाली बात ये है कि बीते एक साल में इन आंकड़ों में दोगुनी वृद्धि हुई है.
बता दें कि गुजरात के क्षेत्रीय पासपोर्ट केंद्र के अनुसार, गुजरात के दक्षिणी हिस्से में मौजूद सूरत, नर्मदा, वलसाड और नवसारी क्षेत्र के लोग सबसे ज्यादा भारतीय नागरिकता छोड़ रहे हैं. साल 2022 में 241 गुजरातियों ने भारत की नागरिकता छोड़ी थी, जबकि 2023 में ये आंकड़ा बढ़कर 485 हो गया. वहीं साल 2024 के मई माह तक ये आंकड़ा 244 तक पहुंच गया है. फिलहाल साल का अंत नहीं हुआ है लेकिन विदेशों में पलायन करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. ज्यादातर लोग भारत की नागरिकता छोड़कर अमेरिका, लंदन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में अपना घर बसा रहे हैं.
क्यों भारतीय छोड़ रहे भारत की नागरिकता?
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, पासपोर्ट से जुड़े एक अधिकारी की मानें तो छात्र बेहतर करियर की तलाश में विदेशों का रूख कर रहे हैं और वीजा लेकर विदेशों से पढ़ाई कर रहे हैं. पढ़ाई के बाद उन्हें वहां बेहतर विकल्प मिल रहे हैं, जिस वजह से छात्र नौकरी मिल जाने के बाद भारत की नागरिकता छोड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: स्पेस स्टेशन में खाना कैसे बनाते हैं एस्ट्रोनॉट्स, क्या वहां होती है गैस स्टोव की व्यवस्था?