सांपों से कमाई करते हैं इस गांव के लोग, आसपास रहते हैं लाखों जहरीले सांप
आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर लोग सांप को पालते हैं. क्या आप जानते हैं कि लोग सांप को पालकर उसका क्या करते हैं और उसे कितने में बेचते हैं.
आज के वक्त इंसान अपने घरों पर कई पालतू जानवरों को पालता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर लोग सांप को पालते हैं. जी हां, सांप को दुनिया का सबसे जहरीला जानवर माना जाता है. लेकिन हम जिस गांव के बारे में बता रहे हैं, यहां पर लोग सांप को पालते हैं और उसको बेचते भी हैं.
सांप का गांव
बता दें कि पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में एक ऐसा गांव है, जहां बड़े पैमाने पर सांपों को पाला जाता है. इस गांव का नाम जिसिकियाओ है, जहां के ज्यादातर लोग यही काम करते हैं. इस गांव की आबादी करीब एक हजार है, वहीं हर साल यहां करीब 30 लाख सांप पाले जाते हैं. इन सांपों का इस्तेमाल खाने से लेकर दवाईयां बनाने में होता है. दरअसल सांप पालना ही गांव के लोगों की कमाई का मुख्य जरिया भी है और अब ये बड़े बिजनेस का रूप ले चुका है. यहां लोग अपने घरों में कई तरह के सांपों को पालते हैं, जिनमें काफी जहरीले सांप भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: किस देश में खाया जाता है सबसे ज्यादा मीट, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप
हर इंसान पर 3000 सांप
जानकारी के मुताबिक इस गांव के लोग सांप को चीन में बेचते हैं. चीन में सांपों की मांग लगातार बढ़ता देखकर लोग सांप का बिजनेस करने लगे थे. जिसके चलते गांव में 100 से ज्यादा स्नैक फार्म खुल चुके हैं. इतना ही नहीं गांव में जितने लोग हैं, उससे कई हजार गुना सांप हैं. यहां एक हजार लोग हैं, वहीं सालाना करीब 30 लाख सांप पाले जाते हैं. अगर देखा जाएगा तो यहां एक इंसान पर 3000 सांप का अनुपात है.
सांप से इनकम
बता दें कि जिसिकियाओ गांव करोड़ों रुपये का सांपों का कारोबार होता है. जानकारी के मुताबिक इस गांव में सांपों को पालने का काम साल 80 के दशक में शुरू हुआ था. उस वक्त गांव की कमाई करीब 1 लाख युआन (10 लाख रु.) सालाना हुआ करती थी. वहीं वक्त के साथ सांप पालने का बिजनेस धीरे-धीरे बढ़ गया था. बीते कुछ सालों में इस गांव की इंडस्ट्री करीब 8 करोड़ युआन (80 करोड़ रुपए) की हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:भारत के इस गांव में पांच दिन तक कपड़े नहीं पहनतीं महिलाएं, खौफ की वजह से करती हैं ऐसा
सांप की सप्लाई
इस गांव में सांपों की खेती के अलावा उन्हें मारकर उनका मांस भी सप्लाई किया जाता है. हालांकि सांपों के मारने के लिए बेहद क्रूर तरीका अपनाया जाता है. जानकारी के मुताबिक मारने से पहले उनका जहर निकाल लिया जाता है. इसके बाद फिर मुंह को धागे से सिल दिया जाता है और फिर सिर काटकर मांस निकाला जाता है. इसके बाद उसके अंगों को अलग रख दिया जाता है. वहीं सांप की खाल को अलग से सुखाया जाता है.
ये भी पढ़ें:दुनिया का सबसे दूर बसा हुआ द्वीप कौन-सा, वहां रहते हैं कितने लोग?