भारत के महानगरों में ट्रैफिक में फंसना एक आम समस्या बन चुकी है. दिल्ला,नोएडा,गुड़गांव, बेंगलुरु,मुंबई जैसे कई शहरों में तो सुबह और शाम घंटों का जाम लगा रहता है. महानगरों में ट्रैफिक में फंसना तो रोजमर्रा की परेशान हो चुकी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक इंसान अपने जीवन में ट्रैफिक में कितने घंटे बर्बाद करता है. आज हम आपको इसके बार में बताएंगे.
ट्रैफिक जाम
भारत समेत कई देशों में लोगों के जीवन में ट्रैफिक में फंसना एक रोजमर्रा की परेशानी हो चुकी है. हर व्यस्त इलाकों की स्थिति ये ही है कि लोग सुबह ऑफिस जाने के लिए निकलते हैं और घंटों जाम में फंसे रहते हैं. स्थिति तो ये हो चुकी है कि सभी महानगरों में हर दिन गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जाम से निपटने के लिए सरकारी कई तरह के उपाय करती है, लेकिन असल में स्थिति लगभग वैसी की वैसी बनी रहती है.
दुनिया का सबसे बड़ा जाम
हर रोज घंटों जाम में फंसना एक आम बात है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे लंबा जाम कब लगा था. बता दें कि साल 2010 में बीजिंग-तिब्बत एक्सप्रेसवे पर लगे जाम की बराबरी कोई नहीं कर सकता है. यहां ट्रैफिक जाम में लोग कुछ घंटे नहीं बल्कि 12 दिनों तक फंसे हुए थे. जी हां, इतिहास का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम दो चार घंटे का नहीं बल्कि 12 दिनों तक लगा रहा था. इस ट्रैफिक जाम में हजारों यात्री फंसे हुए थे. जानकारी के मुताबिक ये जाम 100 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा था और इसने जिंदगी को पूरी तरह से रोक दिया था. इस जाम को खुलवाने में 12 दिन लग गए थे.
जाम में कितने घंटे होते हैं खराब
क्या आपने कभी ये सोचा है कि आज अपने जीवन का कितना समय जाम में फंसने पर देते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि एक आम इंसान हर रोज कितने घंटे जाम में फंसता है और अपने पूरे जीवन काल में कितने घंटे सिर्फ जाम में फंसकर खराब करता है. बता दें कि एक आम आदमी लगभग 2 घंटे एवरेज हर रोज जाम में खराब करता है. इस हिसाब से एक इंसान 60 साल में लगभग 42000 घंटे जाम में खराब करता है. यानी एक आदमी पूरे जीवन काल में 42 हजार घंटे अलग-अलग कारणों से सिर्फ ट्रैफिक जाम में गुजार देता है.
ये भी पढ़ें:सबसे आखिर में क्यों झड़ते हैं सिर में नीचे के बाल, जान लीजिए इसके पीछे का साइंस